शिमला: नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शाम 7 बजे शपथ लेंगे. मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम लगभग तय हो चुके हैं और मंत्री पद पर काबिज होने जा रहे सांसदों को पीएमओ से फोन के माध्यम से सूचित भी किया गया है.
हिमाचल को अनुराग ठाकुर के केंद्रीय मंत्री बनने की पूरी उम्मीद जगी है. चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने इस बात के संकेत दिए थे. अनुराग ठाकुर का नाम तय होने से पहले ही हिमाचल कांग्रेस के युवा नेता और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें एडवांस में बधाई दे दी. हालांकि अब मोदी टीम में शामिल होने के लिए अनुराग ठाकुर का नाम तय हो चुका है.