हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ने पढ़े जयराम ठाकुर के कसीदे, भविष्य के हिमाचल का खाका खींचने की वकालत

पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर मंच से अपने भाषण में अनुराग ठाकुर ने जमकर सीएम जयराम ठाकुर की तारीफ की.केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में कई दफा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आदरणीय बड़ा भाई कहा. अनुराग ठाकुर ने हिमाचल को इंडस्ट्रियल पैकेज दिलाने के लिए पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को श्रद्धा से याद किया. साथ ही मंच से बताया कि कैसे पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में ये संभव हुआ था.

अनुराग ठाकुर, सीएम जयराम,.anurag thakur praise cm jairam
अनुराग ठाकुर, सीएम जयराम

By

Published : Jan 25, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 3:46 PM IST

शिमला:हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के स्वर्ण जयंती समारोह में पहाड़ के दो ठाकुरों पर सभी की नजरें थीं. अनुराग ठाकुर और जयराम ठाकुर के बीच कुछ समय पहले बयानों की तल्खी से रिश्तों में जो खटास दिख रही थी, वो आज तारीफ की चाशनी में घुल गई.

सीएम के पक्ष में पढ़े कसीदे

मंच से अपने भाषण में अनुराग ठाकुर ने जमकर जयराम ठाकुर की तारीफ की. यही नहीं, अनुराग ने यहां तक कहा कि हिमाचल जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि निकट भविष्य में जब भी विधानसभा का सत्र हो तो हिमाचल के आगे आने वाले 25 साल के विकास का खाका खींचा जाए. इसमें सभी दलों का सहयोग लिया जाए. राजनीति के गलियारों में अनुराग ठाकुर को देवभूमि में भविष्य का नेता माना जा रहा है, लेकिन जिस तरह से केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने मंच से जयराम ठाकुर की शान में कसीदे पढ़े, उससे ये संकेत मिलता है कि हाईकमान जयराम ठाकुर के पक्ष में है.

वीडियो

सीएम को कहा बड़ा भाई

अनुराग ठाकुर ने कोरोना काल में प्रदेश सरकार की सक्रियता को सराहा और महामारी को नियंत्रित करने का श्रेय सीएम जयराम के नेतृत्व को दिया.उन्होंने इन्वेस्टर्स मीट की सफलता का श्रेय भी सीएम जयराम ठाकुर को दिया. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में कई दफा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आदरणीय बड़ा भाई कहा. उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल में हिमाचल को पर्यटन, क्लीन एनर्जी, हाइड्रो सैक्टर आदि क्षेत्रों पर ध्यान देना होगा.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल की 50 खास शख्सियतें, जिन्होंने बनाई पहचान

क्या खत्म हो रही है कड़वाहट

उल्लेखनीय है कि हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा को लेकर कुछ समय अनुराग ठाकुर और जयराम ठाकुर के बीच तल्ख बयानबाजी हो चुकी है.देहरा अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र में आता है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी अनुराग का ड्रीम प्रोजेक्ट है.यहां जमीन के हस्तांतरण और अन्य औपचारिकताओं के कारण प्रोजेक्ट में देरी हो रही थी.इसी को लेकर कड़वाहट पैदा हुई. बाद में हाईकमान के हस्तक्षेप से मामला सुलझा.अब पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह में जिस तरह से अनुराग ठाकुर ने जयराम ठाकुर को आदरणीय बड़ा भाई कहा है, उससे साफ है कि संबंधों में कड़वाहट खत्म हो रही है.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भी किया याद

अनुराग ठाकुर ने हिमाचल को इंडस्ट्रियल पैकेज दिलाने के लिए पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को श्रद्धा से याद किया. साथ ही मंच से बताया कि कैसे पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में ये संभव हुआ था.अनुराग ठाकुर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी जमकर तारीफ की.उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि छोटे से राज्य हिमाचल से संबंध रखने वाले नड्डा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुखिया हैं.अनुराग ने हिमाचल निर्माता स्व. डॉ. वाईएस परमार और पूर्व पीएम स्व. इंदिरा गांधी को भी आदर से याद किया.

ये भी पढ़ें:डॉ. परमार के बिना अधूरी है हिमाचल के निर्माण से लेकर विकास की हर कहानी

Last Updated : Jan 25, 2021, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details