शिमला:हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के स्वर्ण जयंती समारोह में पहाड़ के दो ठाकुरों पर सभी की नजरें थीं. अनुराग ठाकुर और जयराम ठाकुर के बीच कुछ समय पहले बयानों की तल्खी से रिश्तों में जो खटास दिख रही थी, वो आज तारीफ की चाशनी में घुल गई.
सीएम के पक्ष में पढ़े कसीदे
मंच से अपने भाषण में अनुराग ठाकुर ने जमकर जयराम ठाकुर की तारीफ की. यही नहीं, अनुराग ने यहां तक कहा कि हिमाचल जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि निकट भविष्य में जब भी विधानसभा का सत्र हो तो हिमाचल के आगे आने वाले 25 साल के विकास का खाका खींचा जाए. इसमें सभी दलों का सहयोग लिया जाए. राजनीति के गलियारों में अनुराग ठाकुर को देवभूमि में भविष्य का नेता माना जा रहा है, लेकिन जिस तरह से केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने मंच से जयराम ठाकुर की शान में कसीदे पढ़े, उससे ये संकेत मिलता है कि हाईकमान जयराम ठाकुर के पक्ष में है.
सीएम को कहा बड़ा भाई
अनुराग ठाकुर ने कोरोना काल में प्रदेश सरकार की सक्रियता को सराहा और महामारी को नियंत्रित करने का श्रेय सीएम जयराम के नेतृत्व को दिया.उन्होंने इन्वेस्टर्स मीट की सफलता का श्रेय भी सीएम जयराम ठाकुर को दिया. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में कई दफा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आदरणीय बड़ा भाई कहा. उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल में हिमाचल को पर्यटन, क्लीन एनर्जी, हाइड्रो सैक्टर आदि क्षेत्रों पर ध्यान देना होगा.