शिमलाः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना महामारी से देशवासियों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज से 33 करोड़ से ज्यादा लोगों को 31,235 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाने की जानकारी दी और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है और इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सभी देश युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. हमारा देश भी इससे अछूता नहीं है. जिसे देखते हुए मोदी सरकार अपने नागरिकों को स्वस्थ व सुरक्षित बनाए रखने के लिए सभी संभव उपाय कर रही है. कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का गठन किया गया है.
इसके तहत गरीबों, मजदूरों, किसानों, विधवाओं व दिव्यांगजनों के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है. इसके तहत पूरे देश में अब तक 33 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को 31 हजार 235 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.