हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर ने 5 जिलों के डीसी से की बातचीत, कोरोना को लेकर ली जानकारी

अनुराग सिंह ठाकुर ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी 5 जिलों के डीसी से उनके जिला में कोरोना की स्थिति का अपडेट लिया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगले तीन दिनों में मेडिकल उपकरणों व सहायता सामग्री की अगली खेप हिमाचल भेजेंगे.

Anurag thakur
अनुराग सिंह ठाकुर

By

Published : May 29, 2021, 10:04 PM IST

शिमला:केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी 5 जिलों के उपायुक्तों से कोरोना की स्थिति का अपडेट लिया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 10 जून तक सभी 700 बेडों के लिए ऑक्सीजन का प्रबंध कर दिया जाएगा.

सहायता सामग्री की खेप भेजेंगे हिमाचल

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगले तीन दिनों में मेडिकल उपकरणों व सहायता सामग्री की अगली खेप हिमाचल भेजेंगे. इन मेडिकल उपकरणों में ऑक्सीजन बैंक से संबंधित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और सिलेंडर भी है जिससे तुरंत प्रभाव से 300 बेडों को सीधा लाभ मिलेगा.

300 बेडों को सीधी होगी ऑक्सीजन सप्लाई

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना आने पाए इसलिए ऑक्सीजन बैंक बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 3 ऑक्सीजन प्लांट और 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों को मिलाकर जल्द एक ऑक्सीजन बैंक जोकि 700 बेडों को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन सप्लाई करने में सक्षम होगा. इस ऑक्सीजन बैंक से संबंधित कुछ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व ऑक्सीजन सिलेंडर अगले 3 दिनों में हिमाचल पहुंच जाएंगे, जिससे प्रारम्भिक तौर पर 300 बेडों को सीधी ऑक्सीजन सप्लाई मिल सकेगी.

मिलेगा ये सामान

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगले तीन दिनों में हिमाचल पहुंचने वाली मेडिकल उपकरणों व सहायता सामग्री की इस खेप में हिमाचलवासियों के लिए 108 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 100 ऑक्सीजन सिलेंडर, 3000 एन-95 मास्क , 150 फेस शील्ड, 3500 पीपीई किट के साथ साथ 200 एनआरएम, 200 ऑक्सीजन रेगुलेटर, 200 पल्स ऑक्सीमीटर, 50 थर्मल स्कैनर, 500 सैनिटाइजर और 400 ऑक्सीजन मास्क जैसी उपयोगी सामग्री शामिल हैं, जो कोरोना के खिलाफ इस जंग में उपयोगी साबित होंगी.

ये भी पढ़ें-इनकी भी सुनो सरकार, इस गांव में बीमार पड़ने पर 'चारपाई एंबुलेंस' ही सहारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details