शिमला: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन से भावुक केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर जेटली को पिता तुल्य बताया और लिखा है कि वो जब भी किसी मोड़ पर निर्णय लेने में असमर्थ हो जाते तो जेटली के पास जाते थे और जेटली ने हमेशा उन्हें सही रास्ता दिखाया. अनुराग ठाकुर ने तीन ट्वीट कर लिखा है कि करीब 20 वर्षों तक हर कदम पर जेटली ने अनुराग का मार्गदर्शन किया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर भावुक हुए अनुराग ठाकुर, कहा-पिता तुल्य थे जेटली - ट्वीट
अनुराग ठाकुर ने ट्वीट पर लिखा है कि आज मैंने अपने गुरु, प्रेरक और अंतरात्मा की आवाज़ को खो दिया है. मैने उनका हाथ तब से थामा था जब से मै राजनीति में आया. अनुराग ठाकुर ने तीन ट्वीट कर लिखा है कि करीब 20 वर्षों तक हर कदम पर जेटली ने अनुराग का मार्गदर्शन किया. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर जेटली को पिता तुल्य बताया और लिखा है कि वो जब भी किसी मोड़ पर निर्णय लेने में असमर्थ हो जाते तो जेटली के पास जाते थे और जेटली ने हमेशा उन्हें सही रास्ता दिखाया.
फाइल फोटो
अनुराग ठाकुर ने लिखा है कि आज मैने अपने गुरु, प्रेरक और अंतरात्मा की आवाज़ को खो दिया है. मैने उनका हाथ तब से थामा था जब से मै राजनीति में आया. राजनीति और मानवता का पाठ भी इसी शख्सियत ने मुझे पढ़ाया. अरुण जेटली वर्तमान समय के सबसे बड़े कानून विदों में से एक थे उनका जाना देश के लिए अपूर्ण क्षति हुई है.
ये भी पढ़ें- अरुण जेटली का निधन: किडनी ट्रांसप्लांट के लिए हिमाचल के डॉक्टर पर जताया था जेटली ने भरोसा