शिमला: मोदी कैबिनेट के बुधवार को किए गए विस्तार में हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के साथ खेल एवं युवा मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) की भी जिम्मेदारी दी गई है.अनुराग हिमाचल के यूथ आइकॉन के रूप में स्थापित हैं. साथ ही अगले साल हिमाचल में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) से भी नरेंद्र मोदी के सहज संबंध हैं. ये सही है कि अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिभा के बलबूते अपनी पहचान केंद्रीय राजनीति में बनाई है, लेकिन अनुराग के कद का बढना कहीं न कहीं नरेंद्र मोदी का हिमाचल के प्रति लगाव भी है. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के तौर पर सक्रिय पारी खेलने के बाद अनुराग सिंह ठाकुर की प्रमोशन हुई है.
अनुराग ठाकुर 25 साल की उम्र में एचपीसीए के अध्यक्ष बने थे. धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का सपना देखा. अनुराग के इस सपने का विपक्षी लोग ये कहकर मजाक उड़ाते थे कि स्टेडियम वो भी हिमाचल में खैर अनुराग ने धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर सबके मुंह पर ताले लगा दिए.