हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नरेंद्र बरागटा के घर पहुंचे धूमल और अनुराग ठाकुर, परिजनों को दी सांत्वना - Anurag and Dhumal paid tribute to Late Narendra Bragta

पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नरेंद्र बरागटा के परिवार को सांत्वना दी. साथ ही उन्होंने स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा की धर्म शांति के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग
पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग

By

Published : Jun 14, 2021, 10:29 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 6:41 AM IST

ठियोग/शिमला: कोटखाई के विधायक और पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा के निधन पर समूचे प्रदेश से नेता कोटखाई उनके परिजनों को सांत्वना देने जा रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर कोटखाई के टहटोली गांव पहुंचे. जहां उन्होंने स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा की धर्म शांति के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को इस दुख को सहन करने के लिए ढांढस बंधाया.

नरेंद्र बरागटा की कमी नहीं की जा सकती पूरी

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि नरेंद्र बरागटा उनके सबसे निकट सहयोगी और विश्वस्त साथी के साथ छोटे भाई भी थे. उनका राजनीतिक सफर साथ ही शुरू हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि नरेंद्र बरागटा ने अपने क्षेत्र के लिए खासतौर से फल उत्पादकों के लिए जो काम किया है, उसके लिए वे अमर रहेंगे. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि नरेंद्र बरागटा का निधन उनके लिए व्यक्तिगत हानि है और उन्हें बेहद खेद है कि वे असामयिक ही चले गए जिनकी कमी पूरी नहीं का जा सकती.

'किसानों के हितैषी थे बरागटा'

इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र बरागटा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता थे जो किसानों बागवानों के हितैषी तो थे ही, साथ ही उनके घर का एक हिस्सा भी थे. पार्टी और परिवार ने अपने घर का हिस्सा खोया है. उन्होंने कहा कि किसानों बागवानों की आवाज जो सत्ता पक्ष और विपक्ष में रहकर भी बार-बार बागवानों के हित के लिए उठती थी, वह हम सब ने खोई है.

वीडियो.

'मिलजुल कर पूरे करेंगे सपने'

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह धूमल सरकार में नरेंद्र बरागटा ने एक वरिष्ठ मंत्री के तौर पर काम किया और प्रदेश की सेवा की. उन्होंने क्षेत्र ना देख कर किसानों, बागवानों और फल उत्पादकों के लिए जो काम किया है वह सदैव याद रहेगा. जुब्बल कोटखाई के लिए नरेंद्र बरागटा के सपनों को मिलजुल कर पूरा किया जाएगा. केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, ऐसे में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना कर्फ्यू के दौरान आपराधिक मामलों में आई कमी, महिला के खिलाफ अपराध का नहीं आया एक भी मामला

Last Updated : Jun 15, 2021, 6:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details