ठियोग/शिमला: कोटखाई के विधायक और पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा के निधन पर समूचे प्रदेश से नेता कोटखाई उनके परिजनों को सांत्वना देने जा रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर कोटखाई के टहटोली गांव पहुंचे. जहां उन्होंने स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा की धर्म शांति के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को इस दुख को सहन करने के लिए ढांढस बंधाया.
नरेंद्र बरागटा की कमी नहीं की जा सकती पूरी
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि नरेंद्र बरागटा उनके सबसे निकट सहयोगी और विश्वस्त साथी के साथ छोटे भाई भी थे. उनका राजनीतिक सफर साथ ही शुरू हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि नरेंद्र बरागटा ने अपने क्षेत्र के लिए खासतौर से फल उत्पादकों के लिए जो काम किया है, उसके लिए वे अमर रहेंगे. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि नरेंद्र बरागटा का निधन उनके लिए व्यक्तिगत हानि है और उन्हें बेहद खेद है कि वे असामयिक ही चले गए जिनकी कमी पूरी नहीं का जा सकती.
'किसानों के हितैषी थे बरागटा'