हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुपम कुमार संभालेंगे सस्पेंड कर्मचारी चयन आयोग के OSD का अतिरिक्त कार्यभार, सरकार ने चार HAS भी बदले - shimla news hindi

टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर के रजिस्ट्रार अनुपम कुमार को भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर का ओसडी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. वहीं, सरकार ने चार एचएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं. (HAS officers transferred in Himachal) (Staff Selection Commission Himachal)

hp  govt news
hp govt news

By

Published : Mar 1, 2023, 7:50 PM IST

शिमला: राज्य सरकार ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर के रजिस्ट्रार अनुपम कुमार को भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर का ओसडी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. कर्मचारी चयन आयोग के पूरी तरह से बंद होने तक अनुपम कुमार इसके कंट्रोलिंग ऑफिसर बने रहेंगे. वह स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो और लोक सेवा आयोग के साथ कंसल्टेशन करेंगे और जरूरी रिकार्ड को ट्रांसफर करने के साथ ही इसका डीडीओ का काम भी देखेंगे. सरकार ने भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा संबधी कामकाज लोक सेवा आयोग के माध्यम से करवाने का फैसला लिया है. ऐसे में अनुपम कुमार इसके लिए लोक सेवा आयोग के साथ कंसल्टेशन करेंगे.

अनुपम कुमार संभालेंगे सस्पेंड कर्मचारी चयन आयोग के OSD का अतिरिक्त कार्यभार

चार एचएएस अधिकारी का तबादला किया: सरकार ने चार एचएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं. एसडीएम धीरा आशीष शर्मा को नगर निगम पालमपुर, एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम को संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज नेरचौक, मंडी तैनात किया गया है. वहीं मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात देवीचंद को एसडीएम बैजनाथ लगाया गया है. सरकार ने पालमपुर नगर निगम के संयुक्त सचिव मोहन सिंह सैनी का राज्य सचिवालय तबादला किया है, उनको कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है. पोस्टिंग का इंतजार कर रहे जीवन सिंह को संयुक्त सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तैनात किया गया है.

चार एचएएस अधिकारी का तबादला किया

सरकार ने दो अधिकारियों को दिया अतिरिक्त कार्यभार: राज्य सरकार ने दो एसडीएम को भी अतिरिक्त कार्यभार दिया है. एसडीएम मंडी आईएएस अधिकारी रितिका को एसडीएम कोटली जिला मंडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. शिक्षा एवं आईटी विभाग के संयुक्त सचिव सुनील वर्मा को रजिस्ट्रार हिमाचल प्रदेश कंज्यूमर रिड्रेसल कमीशन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

सचिवालय सेवाओं के पांच अधिकारियों का किया तबादला: सरकार ने उप सचिव प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी तूलिका शर्मा का उप सचिव शिक्षा, उप सचिव शिक्षा कुलतार सिंह राणा का प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी के पद पर तबादला किया है. अवर सचिव पदोन्नत की गईं दुर्गेश नंदिनी को तकनीकी शिक्षा, भुवनेश्वरी शर्मा को अवर सचिव राजस्व, रीता वालिया को अवर सचिव शिक्षा लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के खजाने को GST ने दी राहत, इस वित्त वर्ष में अभी तक जुटाए 4933 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details