हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुपम खेर का पोस्ट, '518 फिल्में करने के बाद शिमला में मेरी गलतफहमी दूर हो गई'

अनुपम खेर ने शिमला से लौटने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ''518 फिल्में करने के बाद आज मेरी गलतफहमी दूर हो गई.''

anupam kher
अनुपम खेर

By

Published : Jun 24, 2021, 10:13 AM IST

शिमलाःकरीब आठ दिनों तक शिमला में रहने के बाद बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर मुंबई लौट गए हैं. अनुपम खेर को सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी लोग जानते हैं. अनुपम खेर ने शिमला से लौटने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है.

अनुपम खेर का सोशल मीडिया पर पोस्ट

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, ''मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैंने 518 फिल्में की हैं. मैं ये मानकर चलता हूं कि कम से कम हमारे भारत में तो सब मुझे पहचानते ही होंगे, लेकिन शिमला की नजदीक की पहाड़ी के पास वाले ज्ञानचंद जी ने मेरी ये गलतफहमी दूर कर दी. वो भी कितनी मासूमियत के साथ! देखिए और जोर से हंसिए.

अनुपम खेर ने चुल्लू भर पानी में डूबने की कही बात

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर एक शख्स से पूछते हैं कि क्या आप मुझे जानते हैं. व्यक्ति का जवाब ना में सुनकर अनुपम खेर को आश्चर्य होता है. इसके बाद अनुपम खेर अपने चेहरे से मास्क को हटा देते हैं और फिर पूछ्ते हैं अब आपने मुझे पहचाना. इस पर ज्ञानचंद कहते हैं सर मैंने आपको नहीं पहचाना. इतना सुनने के बाद अनुपम खेर कहते हैं, ''518 फिल्में करने के बाद आज मेरी गलतफहमी दूर हो गई. इस समय चूल्लु भर पानी में डूब सकता हूं मैं.''

मां को 'बाय' कहना दुनिया में सबसे कठिन

इससे पहले बुधवार को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें वह अपनी मां से एक बार फिर बिछड़ने का दर्द बयां कर रहे हैं.

अनुपम ने ट्वीट कर लिखा, 'कुछ दिनों के लिए मां को 'बाय' करने का वक्त आ गया. मां शिमला में रह रही हैं, मैं मुंबई जा रहा हूं, इन छह दिनों में मां ने पिताजी की उदारता के बहुत किस्से सुनाए. हम दोनों ने मिलकर उन्हें बहुत मिस किया. सबसे आसान होता है मां बाप को खुश करना. दुलारी खुश तो हम खुश.'

ये भी पढ़ें:गडकरी सीएम के सामने भिड़ी पुलिस: जानिए शुरू से लेकर अंत तक की कहानी, क्या हुई अब तक कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details