शिमलाःबॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर आठ दिनों तक शिमला में रहने के बाद मुंबई वापस लौट गए हैं. शिमला से मुंबई लौटने के बाद एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो के माध्यम से अनुपम खेर राजधानी शिमला के शोघी में रहने वाले हिमांशु की पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने की बात कह रहे हैं.
अनुपम खेर का पोस्ट
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ''पांच वर्षीय हिमांशु से मेरी मुलाकात शिमला के पास जतोग रेलवे स्टेशन पर हुई. उसकी बातों में जानकारी भी थी और सादगी भी. फिर जिस सरलता से उसने एक बात कही उसने मुझे हिला दिया. मैंने हिमांशु की मां ऊषा से वादा किया है कि @anupamcares इसकी पूरी पढ़ाई का जिम्मा उठाएगा...#मासूमियत''.