कसौली/सोलन:हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार बढ़ता जा रहा है. पुलिस आए दिन नशे की सामग्री के साथ कई गिरफ्तारियां कर रही है. लेकिन फिर भी नशे के मामलों का ग्राफ बढ़ रहा है. ताजा मामले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सनवारा टोल प्लाजा के समीप एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने तीन लोगों से 6.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर्रवाई शुरू कर दी है. तीनों लोग जिला शिमला के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला रेंज की टीम ने सनवारा टोल प्लाजा से 150 मीटर दूर नाका लगाया था. इस दौरान एक गाड़ी को जांच के लिए रोका गया. गाड़ी में चालक महेश के साथ चंद्र शर्मा और रवि शर्मा मौजूद थे. जब पुलिस की टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के डैश बोर्ड से 6.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. इनमें से महेश और चंद्र शर्मा बड़ा गांव, तहसील कुमारसेन के रहने वाले हैं. वहीं, रवि शर्मा शिमला के भट्टाकुफर का निवासी है.