हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल को बचाना है: रामपुर के छात्रों ने नशे के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली - हिमाचल को बचाना है

रामपुर में नशे के खिलाफ युवाओं व लोगों को जागरूक करने के लिए रामपुर पदम सीनियर सकेंडरी स्कूल में छात्रों को रैली के माध्यम से जागरूक किया गया. इस दौरान एसडीएम रामपुर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

हिमाचल को बचाना है: रामपुर के छात्रों ने नशे के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

By

Published : Nov 21, 2019, 4:58 PM IST

रामपुर:प्रदेश के युवा जहां एक तरफ नशे का शिकार हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों को नशे से सावधान रहने की प्रेरणा देने वालों की भी कमी नहीं है. रामपुर में पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने भी नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया. एसडीएम रामपुर ने छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. छात्रों ने बाजार व एनएच पर रैली निकाल कर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया.

इस दौरान तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर ने बताया कि नशे के खिलाफ एक अभियान पूरे हिमाचल प्रदेश में चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत उपायुक्त ने रामपुर में भी नशा मुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अभियान चलाने का उद्देश्य लोगों को नशे से दूर रखना है.

वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details