हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आइजीएमसी में कोरोना से व्यक्ति ने तोड़ा दम, हिमाचल में कुल 62 मौतें - himachal hindi news

आईजीएमसी शिमला के ट्राइस वार्ड में एक और व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. 63 साल के व्यक्ति को बुधवार दोपहर सोलन से आईजीएमसी लाया गया था, लेकिन शाम को व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. हिमाचल में कोरोना से यह 62वीं मौत है.

corona update
corona update

By

Published : Sep 9, 2020, 7:22 PM IST

शिमला:बुधवार शाम आईजीएमसी शिमला के ट्राइ वार्ड में एक और व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गयी है. 63 साल के व्यक्ति को बुधवार दोपहर सोलन से आईजीएमसी लाया गया था, लेकिन शाम को व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. हिमाचल में कोरोना से यह 62वीं मौत है.

बुधवार सुबह भी आइजीएमसी में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गयी थी. 40 साल के व्यक्ति को गंभीर हालत में पांवटा से आइजीएमसी लाया गया. व्यक्ति बुधवार सुबह 7 बजकर 20 मिनिट पर आइजीएमसी पहुंचा और 8 बजकर 10 मिनट पर व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था. लोगों में कोरोना को लेकर डर का महौल है.

बुधवार को ऊना के 26 वर्षीय युवा मीडिया कर्मी, सिरमौर गिरीपार क्षेत्र के नघेता के 41 वर्षीय व्यक्ति और सोलन के 63 साल के व्यक्ति की मौत हुई है. सोलन से वकोरोना संक्रमित व्यक्ति को 4 बजे सोलन से आईजीएमसी लाया गया था और 4 बजकर 30 मिनट पर उसने दम तोड़ दिया.

गिरीपार क्षेत्र का युवक पांवटा साहिब के सूर्या कॉलोनी में रहता था और निजी क्षेत्र मे नौकरी करता था. व्यक्ति को सांस लेने में और फेफड़ों में दिक्कत के चलते पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया. पांवटा से व्यक्ति को नाहन रेफर किया गया, जहां उसकी तबीयत और नाजुक होने के कारण उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था.

ऊना में इस बार मीडियाकर्मी कोरोना का शिकार हुआ है. बताया जा रहा है कि बहड़ाला निवासी युवक बतौर मीडिया कर्मी जिला मुख्यालय में कार्यरत था. वह 6 दिन से बुखार से पीड़ित था और सुबह अचानक उसकी तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया.

युवक का सिटी स्कैन किया गया, जिसमें उसके सिर में अंदरूनी रक्तस्राव पाया गया. उसको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था, लेकिन मैहतपुर के पास ही युवक ने दम तोड़ दिया. परिवार के सदस्य युवक को लेकर वापस क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का कोविड-19 टेस्ट हुआ, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया है. मीडिया कर्मी की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

बुधवार को प्रदेश में 77 नए संक्रमित:
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 77 नए मामले आए हैं. संक्रमितों में बिलासपुर में 1, चंबा 42, कुल्लु 6, मंडी 3 सिरमौर 15, हमीरपुर 5 और शिमला के 5 संक्रमित शामिल है. शिमला में आए संक्रमितों में दो चक्कर कोर्ट, एक पुलिस जवान, जिसकी विधानसभा में डयूटी थी और एक महिला भट्टा कुफर की रहने वाली है.

चंबा में आए संक्रमितों की उम्र 21 से 51 साल के बीच है. यह सभी पुरूष चंबा के होली में गमोन प्रोजेक्ट में काम करते हैं. अन्य जिलों में आए संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7908 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details