शिमला: हिमाचल हाईकोर्ट गुरुवार को दो नए न्यायाधीश मिले हैं. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी ने गुरुवार को एक समारोह में अनूप चिटकारा व ज्योत्सना रिवाल दुआ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अनूप चिटकारा को स्थाई व ज्योत्सना रिवाल दुआ को अतिरिक्त न्यायाधीश बनाए जाने के आदेश जारी किए गए थे.
हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डीसी चौधरी ने गुरुवार को दो नए जजों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. रजिस्ट्रार जनरल ने राष्ट्रपति द्वारा अनूप चिटकारा का स्थाई न्यायाधीश और ज्योतसना रिवाल दुआ अपर न्यायाधीश नियुक्त किये जाने बारे वारंट पढ़ा. इस मौके पर हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, बार एसोसिएशन के सदस्य, हाईकोर्ट के स्टाफ और अन्य अथिति लोग उपस्थित थे.
30 अप्रैल को शीर्ष अदालत के तीन सदस्यीय कॉलिजियम ने वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप चिटकारा व ज्योत्सना रिवाल दुआ को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेजी थी. नवनियुक्त न्यायाधीश अनूप चित्तकारा मूल रूप से शिमला से संबध रखते हैं. उनका जन्म 1966 में शिमला में हुआ. उनकी प्रारम्भिक शिक्षा DAV स्कूल लक्कड़ बाजार से हुई है. उन्होंने एचपीयू से लॉ की पढ़ाई की है. अतिरिक्त न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल मूल रूप से सिरमौर से संबंध रखती हैं. उन्होंने एचपीयू से विधी की पढ़ाई पूरी की और हाईकोर्ट में लम्बे समय से वकालत करती रही. गुरुवार को हाईकोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश की शपथ ग्रहण की.