हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंची दवाइयां, मरीजों को मिलेगा लाभ - Annual Ayurvedic medicine supply rampur

आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में दवाइयों की खेप पहुंच चुकी है. यह दवाइया रामपुर, ननखड़ी और कुमारसेन ब्लॉक के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाई जाएंगी. इन दवाइयों को मरीजों को निशुल्क में वितरित किया जाएगा.

रामपुर के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मिलेगा आयुर्वेदिक दवाइयों का लाभ
रामपुर के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मिलेगा आयुर्वेदिक दवाइयों का लाभ

By

Published : Apr 9, 2021, 7:33 PM IST

रामपुर: आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में दवाइयों की खेप पहुंच चुकी है. यह खेप रामपुर उपमंडल के तहत आने वाले आयुर्वेदिक केंद्रों और एक अस्पताल के लिए विभाग की ओर से भेजी गई है. जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक उपमंडलीय अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि रामपुर उपमंडल में आयुर्वेदिक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में पहुंच चुकी हैं. यह दवाइयां नौ अप्रैल से विभिन्न प्राथमिक केंद्रों को वितरित होना शुरू हो गई हैं.

मरीजों को निशुल्क दी जाएंगी दवाइयां

यह दवाइया रामपुर, ननखड़ी और कुमारसेन ब्लॉक के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाई जाएंगी. इन दवाइयों को मरीजों को निशुल्क में वितरित किया जाएगा. वहीं, उन्होंने जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आकर अपना इलाज करवाएं और इन औषधियों का लाभ उठाएं.

वीडियो.

स्टाफ की कमी से जूझ रहा रामपुर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र

बता दें कि रामपुर उपमंडल में कुल 41 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. इनमें से 12 ऐसे स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां पर ना तो कोई डॉक्टर मौजूद है और न कोई फार्मासिस्ट. जिस कारण रामपुर उपमंडल के तहत 12 ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में ताले लटके हुए हैं. रामपुर ब्लॉक के छह और ननखड़ी ब्लॉक के तीन केन्द्र बंद पड़े हुए हैं. इन स्वास्थ्य केंद्रों में चपरासी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. वहीं, कई स्वास्थ्य केंद्रों में पार्ट टाइम कर्मियों को रखा गया है. रामपुर के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में जो डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उन डाक्टरों को अपना सेवाएं अन्य केन्द्रों में भी देनी पड़ रही है.

वहीं, जानकारी के अनुसार इन 12 स्वास्थ्य केंद्रों को यह औषधियां नहीं पहुंचाई जाएंगी. यहां के लोगों को फिलहाल इन दवाइयों से वंचित रहना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः13 अप्रैल को चुना जाएगा मंडी का मेयर, प्रथम नागरिक के लिए जोर आजमाइश, रेस में 4 नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details