शिमला: लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं को मतदान के लिए इंडियन आइडल उपविजेता अंकुश भारद्वाज जागरूक करेंगे. शिमला संसदीय क्षेत्र में युवाओं की चुनाव में भागेदारी बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन अंकुश को यूथ आइकॉन बनाने जा रहा हैं.
बता दें कि प्रशासन द्वारा अंकुश को यूथ आइकॉन बनाने के बाद लोगों को जागरूक करने का एक वीडियो की रिकार्डिंग भी की जाएगी, जिसमें वो प्रदेश सहित शिमला संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने और 19 मई को अपने मत का प्रयोग करने की अपील करेंगे.
ankush bhardwaj will youth icon in loksabha election शिमला जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला भर में कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं और इसमें अब यूथ आइकन के लिए अंकुश भारद्वाज को भी जोड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान में अंकुश के साथ-साथ भी दिव्यांगों को भी जोड़ा जा रहा है, जिससे युवा मतदाताओं को जागरूक किया जा सके.
बता दें अंकुश जिला शिमला के कोटगढ़ के लोश्टा गांव के रहने वाले हैं और बहुत ही छोटी उम्र में वो इंडियन आइडल में उपविजेता बने हैं. वहीं, इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रशासन शिमला ने उन्हें स्वीप आइकॉन बनाकर लोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी सौंपी है. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला शिमला के आठ विस क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.