शिमला: विधायक एवं कसुम्पटी से कांग्रेस के प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने शनिवार को पंथाघाटी, कसुम्पटी और न्यू शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी प्रचार किया. इस दौरान स्थानीय कांग्रेस नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठकें भी की और क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की. इस मौके पर अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा प्रत्याशी एवं शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज पर तीखा जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सुरेश भारद्वाज भले ही भाजपा के वरिष्ठ नेता है, लेकिन उन्हें पार्टी ने धक्के मारकर शिमला शहरी सीट से कसुम्पटी विधानसभा भेजा है. (Anirudh Singh on BJP) (Anirudh Singh on Suresh Bhardwaj)
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज के पास जब भी कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से जुड़े लोग अपनी समस्याओं को लेकर जाते थे, तो वे उनकी बात तक नहीं सुनते थे ओर कहते थे कि ये तो कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के लोग है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कसुम्पटी की जनता भलीभांति जानती है कि भाजपा सरकार ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के साथ किस तरह से सौतेला व्यवहार किया है. उन्होंने कहा कि सुरेश भारद्वाज हर मंच में जो 750 करोड़ का राग गा रहे हैं, वह पैसा शिमला शहर के 18 वार्डों में लगा, जबकि कसुम्पटी विधानसभा में आने वाले वार्डों में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. (Congress Candidate Anirudh Singh form Kasumpti) (Kasumpti Assembly constituency)