शिमला: सोशल मीडिया पर अनिल शर्मा के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही अभद्र भाषा से आहत ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सभी मामलों की जांच करने की मांग की है. अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस बाबत चिट्ठी लिख इस तरह की अभद्र भाषा के पीछे लोगों का पता लगाने की मांग की है.
अनिल शर्मा ने चिट्ठी में कहा कि पिछले दिनों उनके नाम के पोस्टर छापे गए जिसमें उन्होंने भाजपा के लिए वोट अपील की है. शर्मा ने कहा कि ये पोस्टर उनका इजाजत लिए बगैर छापे गए, जबकि उन्होंने पार्टी को पहले ही बता दिया था कि वह मंडी संसदीय क्षेत्र में कोई प्रचार नहीं करेंगे. इसके बावजूद उनके नाम के पोस्टर लगाए गए. उन्होंने कहा कि उनके व उनके परिवार व आश्रय के ससुर के बारे में फेसबुक, वाट्सऐप पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है, जो सरासर गलत है.