हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अभद्र टिप्पणियों से परेशान अनिल शर्मा ने CM को लिखी 'दर्द' भरी चिट्ठी, कहा- बिना इजाजत छापे गए पोस्टर

सोशल मीडिया पर अनिल शर्मा के खिलाफ किया जा रहा अभद्र भाषा का प्रयोग. अनिल ने सीएम को चिट्ठी लिख की मामले पर संज्ञान लेने की मांग

अनिल शर्मा (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 12, 2019, 2:35 PM IST

शिमला: सोशल मीडिया पर अनिल शर्मा के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही अभद्र भाषा से आहत ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सभी मामलों की जांच करने की मांग की है. अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस बाबत चिट्ठी लिख इस तरह की अभद्र भाषा के पीछे लोगों का पता लगाने की मांग की है.

अनिल शर्मा ने चिट्ठी में कहा कि पिछले दिनों उनके नाम के पोस्टर छापे गए जिसमें उन्होंने भाजपा के लिए वोट अपील की है. शर्मा ने कहा कि ये पोस्टर उनका इजाजत लिए बगैर छापे गए, जबकि उन्होंने पार्टी को पहले ही बता दिया था कि वह मंडी संसदीय क्षेत्र में कोई प्रचार नहीं करेंगे. इसके बावजूद उनके नाम के पोस्टर लगाए गए. उन्होंने कहा कि उनके व उनके परिवार व आश्रय के ससुर के बारे में फेसबुक, वाट्सऐप पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है, जो सरासर गलत है.

अनिल शर्मा की इस चिट्ठी पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसके साथ ही अनिल ने एक बार फिर दोहराया कि वे अपनी ओर से मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे.

सीएम जयराम ने हाल ही में मंडी में कहा गया था कि उनका एक मंत्री गायब है किसी को मिले तो बताना. इस बात पर अनिल ने ठहाका तो लगाया, लेकिन कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने कहा कि वे अखबार में पढ़ेंगे तभी कुछ कह पाएंगे. बता दें कि अनिल शर्मा पिछले तीन चार दिनों से राजधानी में रुके हुए हैं और जल्द मंडी लौट जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details