शिमलाःहिमाचल विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने एक सवाल पर युवा सेवाएं व खेल मंत्री राकेश पठानिया पर सवालों की बौछार की तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हस्तक्षेप कर जवाब दिए. अनिल शर्मा ने मंडी में एस्ट्रोटर्फ मैदान के साथ इंडोर स्टेडियम वाले खेल परिसर का निर्माण स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर करने का सवाल उठाया. मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर जहां ये निर्माण प्रस्तावित था, उसका एनओसी नहीं मिला है। इसलिए परिसर के लिए मंडी से आठ किलोमीटर दूर वन विभाग की जमीन पर काम शुरू किया गया है.
अनिल शर्मा बार-बार परिसर को स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर ही बनाने का मामला उठाते रहे तो इस पर मंत्री पठानिया बोले कि इससे पहले विधायक ने उनके ध्यान में ये मामला नहीं लाया. दोनों में हल्की नोक-झोंक के बीच सीएम जयराम ठाकुर ने हस्तक्षेप किया. सीएम ने सारी स्थिति पर कहा कि अगर कहीं और जमीन है तो इस बारे में जल्दी करें और देरी न की जाए.
खेल परिसर के लिए भूमि हस्तातंरण का उठाया मामला
अनिल शर्मा ने इस खेल परिसर के लिए भूमि हस्तातंरण का मामला उठाया. युवा सेवाएं व खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि मंडी कस्बे में रघुनाथ का पद्दर में खेलो इंडिया योजना में जमीन चिन्हित की गई थी, यह स्वास्थ्य विभाग के नाम पर है. ऐसे में डीसी मंडी ने यह मामला खेल विभाग और अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य के समक्ष एनओसी के लिए उठाया है.