शिमला: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने कहा कि आज तक सिर्फ गरीबों को चुनाव के समय याद किया जाता था, लेकिन जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से गरीबों की भलाई के लिए सैकड़ों योजनाएं बनाई जा रही है.
अनिल जैन ने प्रदेश की वीर भूमि को नमन करते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता होना सौभाग्य की बात है. भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को उनके कोविड-19 के संकट काल में अच्छे कार्यों के लिए शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से जीवन के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, हर वर्ग के लिए भाजपा की सरकार समर्पित है .
अनिल जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने 40 करोड़ जनधन खाते खोले हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ संख्या दिखाने के लिए नहीं खोले गए बल्कि एक बड़ी क्रांति को पैदा करने के लिए खोले गए थे. अब इन खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से करोड़ों रुपए आ रहे हैं. उन्होंने कहा की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर भारत ने दुनिया में मिसाल कायम की है. आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तीसरा देश है, जो अपने सैनिकों की सुरक्षा के लिए दूसरे देशों में सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है.
अनिल जैन ने कहा कि कोविड-19 के संकट काल में केंद्र सरकार ने बेहतरीन काम किया है. लॉकडाउन के समय में जो केंद्र सरकार का मजाक बना रहे थे उनको आज स्वयं जवाब मिल गया है. केंद्र सरकार ने एक बड़ी व्यवस्था देश में खड़ी की है. आज पूरे देश में 1500 से ज्यादा ऐसे लैब हैं, जहां पहले 300 टेस्ट हुआ करते थे वहीं, आज 900000 टेस्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक दिन विश्व गुरु बनेगा.
ये भी पढ़ें:चीनी एजेंट चार्ली पैंग के 2 गुर्गे हिमाचल से गिरफ्तार, दलाई लामा की कर रहे थे जासूसी