शिमलाः हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ शिमला की बैठक जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई. यह बैठक सोमवार को संघ कार्यालय कालीबाड़ी में हुई. अशोक शर्मा ने कहा कि ताजा बर्फबारी में विद्युत बोर्ड की लाइन का भारी नुकसान हुआ है. इसके लिए तकनीकी कर्मचारी दिन-रात बिना स्नो किट के बिजली बहाल करने में लगे रहे.
अध्यक्ष ने व्यक्त किया रोष
अध्यक्ष अशोक शर्मा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि फील्ड में कार्य कर रहे अधिकारियों को बार-बार कहने के बाद भी स्टोर से स्नो किट जारी नहीं की गयी, जबकि दिसम्बर माह से स्नो किट उपलब्ध हैं. अधिशाषी अभियंता को चार जनवरी को वितरित करने के आदेश हो चुके थे, लेकिन शिमला के अधिशाषी अभियंता ने इसे वितरित करना उचित नहीं समझा.
तकनीकी कर्मचारियों को नहीं दी स्नो किट
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अधिकारियों ने अपने और अपने ऑफिस स्टाफ के लिए स्नो किट उपलब्ध करवाई. स्टोर में कार्यरत आउटसोर्स स्टाफ को भी स्नो किट उपलब्ध हो गई है, लेकिन लगातार 4 दिनों से जंगल व नालों में जाकर बिजली को सुचारू कर रहे तकनीकी कर्मचारियों को स्नो किट उपलब्ध नहीं करवाई गयी.
अधिशाषी अभियंता की मानसिकता पर सवाल