हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आनंद शर्मा ने की PM मोदी की नॉर्थ कोरिया के किम जोंग से तुलना, न्यूक्लियर पावर के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी अपनी तुलना अब खुद ही किम जोंग से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अपनी वाणी पर अंकुश लगाना चहिए और अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए.

पीएम मोदी व किम जोंग (डिजाइन फोटो)

By

Published : Apr 24, 2019, 6:51 AM IST

शिमला: पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन से की है. आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी का न्यूक्लियर पावर को लेकर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.

आनंद शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यूक्लियर बम वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी की निंदा की है. शिमला पहुंचे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री की तुलना नॉर्थ कोरिया के किम जोंग से करते हुए कहा कि पीएम मोदी न्यूक्लियर पावर पर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज तक अमेरिका, रूस, चीन के राष्ट्रपति ने न्यूक्लियर दागने की धमकी नहीं दी है चाहे युद्ध की स्थिति क्यों न हो. अब तक सिर्फ नॉर्थ कोरिया के किम जोंग ही कई बार न्यूक्लियर मिसाइल दागने की धमकी दे चुके हैं और अब दुनिया के सबसे बड़े प्रजातंत्र के प्रधानमंत्री का ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.

पीएम मोदी व किम जोंग (डिजाइन फोटो)

बता दें बीते 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया है. आए दिन पाकिस्तान न्यूक्लियर बम की धमकी देता था, तो हमारे पास जो न्यूक्लियर है वो दिवाली के लिए रखा है क्या? हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी, उसे कटोरा लेकर घूमने के लिए मजबूर कर दिया है. प्रधानमंत्री के इस बयान की कई विपक्षी दलों ने निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details