शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) अब अपने अंतिम चरण में है. यूं तो हिमाचल में हमेशा से चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाता रहा है. वहीं, आम जनता से जुड़े मुद्दों को सदम में उठाना हर विधायक का काम होता है. बीते पांच साल की बात करें तो सदन में सबसे ज्यादा सवाल लोक निर्माण के संबंध में पूछे गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में लोक निर्माण के मुद्दे चुनावों में कितना महत्तव रखते हैं. (Questions asked in Himachal vidhan sabha).
ADR द्वारा जारी रिपोर्ट (ADR Report analysis on Himachal) के मुताबिक बीते पांच सालों में सदन में लोक निर्माण के संबंध कुल 1073 सवाल विधायकों द्वारा पूछ गए हैं. इसके बाद जल शक्ति विभाग के संबंध में 751 सवाल सदन में पूछे गए. इसी तरह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के संबंध में 699, उच्च शिक्षा के संबंध में 508, बहुउद्देश्यीय परियोजनाएं और विद्युत विभाग के संबंध में 422 सवाल पूछे गए हैं.