हमीरपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 12 नवंबर को मतदान होने हैं. ऐसे में भाजपा के स्टार प्रचारक इन दिनों मैदान में डटे हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज हमीरपुर जिले के नादौन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि हिमाचल में इस बार रिवाज बदलकर सरकार रिपीट करनी है. (Amit Shah rally in Hamirpur)
कांग्रेस राजा-रानियों की पार्टी: हिमाचल में कुछ सीट जीतने के लिए कांग्रेस में 8 से 10 प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री बनने का सपना दिखा दिया. नादौन में भी कांग्रेस का प्रत्याशी मुख्यमंत्री बनकर घूम रहा है. शायद उनको यह मालूम नहीं है कि यहां कांग्रेस पार्टी राजा रानी के बेटे ही मुख्यमंत्री बनते हैं. हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र में गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री के पक्ष में लोगों से जन समर्थन की अपील करते हुए यह बड़ा बयान दिया है. (Amit Shah on Congress)
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते कहा कि देश में कांग्रेस में 8 से 10 सीट जीतने की कोशिश कर रही है. प्रदेश के 8 से 10 कांग्रेसी नेताओं को यह दिलासा दिया गया है कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री घूम रहे हैं उनको जान लेना चाहिए कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लिए राजा रानी का बेटा होना जरूरी है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल में चुनाव है, लेकिन राहुल बाबा नहीं आएंगे वह तो पदयात्रा में बिजी हैं. संबोधन के दौरान मंत्री अमित शाह ने एक दो बार नहीं बल्कि कई दफा राहुल गांधी को राहुल बाबा बोलकर तंज कसा. इसके साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस को मां-बेटे की पार्टी बताया. (Amit Shah on Vikramaditya Singh)
कांग्रेस की गारंटी पर बरसे अमित शाह:अमित शाह ने कहा कि गारंटी वो देता है, जिसकी अपनी कोई गारंटी है. लेकिन कांग्रेस हिमाचल की जनता को गारंटी दे रही है, इससे हास्यास्पद और क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस का कोई प्रत्याशी आपके पास वोट मांगने के लिए तो उनसे पिछले 70 वर्षों का हिसाब जरूर लेना. उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस बार रिवाज तोड़ना है और भाजपा की सरकार रिपीट करनी है.
कांग्रेस के लिए हिमाचल टूरिस्ट स्पॉट:अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए बेहतरीन कार्य किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने हिमाचल को पर्यटन स्थल समझा. इन दिनों कई नेता चुनावी माहौल में घूमने आए हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी के लिए हिमाचल कर्मभूमि है, तभी उन्होंने हिमाचल का इतना विकास किया है. (amit shah attacks on gandhi Family) (amit shah rally in karsog )