शिमलाःकोरोना काल में हिमाचल प्रदेश का पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पर्यटन कारोबार से जुड़ी अन्य गतिविधियां भी पूरी तरह ठप हो गई हैं. होटल कारोबारियों के लिए बैंक की किस्तें देना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में पर्यटन कारोबारियों ने प्रदेश सरकार से राहत की मांग की है.
शिमला के मशोबरा में होटल चलाने वाले प्रताप चौहान का कहना है की कोरोना से उनका काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है. होटल कारोबारियों पर एनपीए का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि होटल कारोबारियों के लिए लोन को अदा करने की समय अवधि बढ़ाई जाए. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार से ब्याज दरों को भी माफ करने की मांग की है.
हिमाचल प्रवेश के लिए नियमों में दी जाए ढील
पर्यटन कारोबारियों की सरकार से मांग है कि हिमाचल प्रदेश आने के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की बाध्यता को खत्म किया जाए. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश आने के लिए ई-पास की प्रणाली को छोड़ केवल रजिस्ट्रेशन ही की जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा बैठक हिमाचल प्रदेश आए और पर्यटन कारोबारियों को राहत मिल सके.