शिमला: कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में लोगों में खौफ है. भारत में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नम नहीं ले रहा है. इस बीच हिमाचल के लिए राहत की बात यह है कि यहां कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं. प्रदेश में 40 में से 22 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घऱ जा चुके हैं. इस मुश्किल घड़ी में एंबुलेंस सेवा प्रदेशवासियों के लिए कोविड-19 के मुश्किल दौर में एक वरदान साबित हो रही है. आज प्रदेश में कोविड-19 की वजह से किए गए लॉकडाउन के दौरान यातायात का साधन बाधित होने की वजह से जब भी किसी को आपातकालीन स्थिति में मरीज को अस्पताल लेकर जाना होता है तो सिर्फ 108 आपातकालीन सेवा ही इसका साधन है.
इस मुश्किल दौर में कोविड-19 सस्पेक्टेड और कंफर्म मरीजों को भी 108 एंबुलेंस ही घरों से अस्पताल ले जा रही है. हिमाचल प्रदेश के जीवीके ईएमआरआईए स्टेट हैड मेहूल सुकुमारन ने कोविड-19 के दौरान दिन-रात अपनी सेवाएं देने वाले 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों का धन्यवाद किया है.