हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से नवबहार तक एम्बुलेंस सड़क कार्य शुरू, सैंकड़ों लोगों को मिलेगी राहत - एम्बुलेंस सड़क

नगर निगम ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से नवबहार तक एम्बुलेंस रोड के लिए 30 लाख रुपए की राशि स्वीकृति की गई है और अब कार्य भी शुरू कर दिया गया. सड़क के बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और समय पर अस्पताल भी पहुंचेगे.

Ambulance road work
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी

By

Published : Jun 29, 2020, 7:22 PM IST

शिमला: संजौली के साथ लगते हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों को जल्द एम्बुलेंस सड़क की सुविधा मिलेगी. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से नवबहार के लिए एम्बुलेंस सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है. एम्बुलेंस सड़क बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

सड़क न होने से मरीजों को सड़क तक उठा कर ले लाना पड़ता था और भट्टाकुफर से घूम कर जाना पड़ता था, जिससे मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में काफी समय लग जाता था. वहीं, सड़क बनने से दस मिनट में नवबहार तक पहुंच जाएंगे. क्षेत्र के लोग लंबे समय से एम्बुलेंस रोड बनाने की मांग कर रहे थे.

वीडियो.

नगर निगम ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से नवबहार तक एम्बुलेंस रोड के लिए 30 लाख रुपए की राशि स्वीकृति की गई है और अब कार्य भी शुरू कर दिया गया. स्थानीय पार्षद मीरा शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में एम्बुलेंस सड़क न होने से लोगों को काफी मुश्किलें हो रही थी. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका कार्य पूरा करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए हैं. एम्बुलेंस सड़क का कार्य शुरू होने से स्थानीय लोग काफी खुश है.

लोगों का कहना है कि कोई बीमार होता था तो घूम कर आईजीएमसी जाना पड़ता था. बता दें कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी एम्बुलेंस सड़क के लिए वर्षों से नगर निगम से गुहार लगा रहे थे. वहीं, अब इस सड़क के बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और समय पर अस्पताल भी पहुचेंगे.

ये भी पढ़ें:पुरानी चीजों से घर सजाने का बेहतरीन उपाय, वेस्ट मटेरियल से तैयार की सजावटी मटेरियल

ABOUT THE AUTHOR

...view details