हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Ambedkar Jayanti: शिमला में CM सुखविंदर सिंह ने केक काटकर बाबा साहेब को याद किया, कहा- एक समान नीति रही कारगर - Ambedkar Jayanti celebrated in Shimla

आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडक की जयंती राजधानी शिमला में मनाई गई. इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह ने केक काटकर उन्हें याद किया. (Ambedkar Jayanti)

Ambedkar Jayanti
Ambedkar Jayanti

By

Published : Apr 14, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 3:18 PM IST

CM सुखविंद सिंह ने बाबा साहेब को याद किया

शिमला: संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती शिमला में मनाकर उन्हें याद किया गया. राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान स्थित अंबेडकर चौक पर कार्यक्रम के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उनकी प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित कर उनके योगदान को याद किया. इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह ने केक भी काटा. इस अवसर पर पूर्व महापौर सोहन लाल, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष अमित नंदा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.

शिमला में CM सुखविंद सिंह ने प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित किए

समाज को एक दृष्टिकोण से देखना चाहिए :इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संविधान की संरचना करने वाले बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब देश आजाद हुआ तो संविधान सभा बनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर को उसका अध्यक्ष बनाया गया. उन्होंने अपने अनुभवों को महसूस करते हुए पाया कि समाज को एक दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए ओर उन्होंने सविधान बनाया. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब बाबा भीमराव अंबेडकर मुंबई के कॉलेज में दाखिला लेने गए थे तो उन्हें मना कर दिया गया था. उन्होंने अपने अनुभवों और एक समान की नीति को देखते हुए देश का संविधान बनाया और आज लगता है कि उनकी एक समान की जो नीति थी वह कारगर सिद्ध हुई. वहीं सीएम सुखविंदर ने आज बैसाखी त्योहर को लेकर भी प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी.

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित किए

बाबा साहेब के रास्तों पर चलना हमारी जिम्मेदारी:इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज भीमराव अंबेडकर की जयंती सब के लिए गर्व का पल है. संविधान को बनाने में भीमराव अंबेडकर का बहुत बड़ा योगदान रहा. उनके मूल्य पर आज मजबूती के साथ देश आगे बढ़ रहा है. उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलना यह सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. आज का जो दलित समाज है उसकी आवाज को उठाना और उसके उत्थान के लिए कार्य करना भी सरकार की जिम्मेदारी है. हम हमेशा इस समाज की आवाज को प्रमुखता और मजबूती से उठाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें :125 feet tall statue of Ambedkar: KCR आज अंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे

Last Updated : Apr 14, 2023, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details