शिमला: मल्टीनेशनल कंपनी रिलायंस फ्रेश और बिग बास्केट के बाद अब अमेजन भी जल्द ही शिमला जिले में किसान बागवानों से उनके उत्पाद की सीधी खरीद शुरू कर सकती है. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को एपीएमसी शिमला की तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया है. लेकिन अभी कृषि विभाग से लाइसेंस लेना बाकी है. हालांकि कम्पनी ने ठियोग के बलग में पहला खरीद केंद्र स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है. अमेजन सब्जियों की खरीद के साथ अपना कारोबार शुरू करने की तैयारी में है.
स्थानीय एजेंटों के माध्यम से खरीदे जाएगें उत्पाद
पहले चरण में शिमला जिले में आधा दर्जन खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे. दूसरे चरण में फलों की खरीद शुरू होगी. स्थानीय एजेंटों के माध्यम से सब्जियों और फलों की खरीद कर इन्हें हरियाणा स्थित वेयर हाउस पहुंचाया जाएगा. जहां से देश के विभिन्न महानगरों तक ताजे फलों और सब्जियों की सप्लाई होगी.