हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यस बैंक के डिफॉल्टर बीजेपी को करते हैं फंडिंग: आशा कुमारी - प्रियंका वाड्रा की पेंटिंग

यस बैंक का मामला वीरवार को भी हिमाचल बजट सत्र में गूंजा. सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसको लेकर अपना वक्तव्य दिया और कहा कि हिमाचल का 1900 करोड़ से अधिक पैसा यस बैंक में जमा है. प्रदेश के लोगों और सरकारी विभागों के जमा पैसे को लेकर विपक्ष मामला उठा रहा है.

Yes Bank Case
यस बैंक के सभी डिफाल्टर बीजेपी को फंडिंग करने वाले

By

Published : Mar 12, 2020, 3:35 PM IST

शिमला: यस बैंक का मामला वीरवार को भी हिमाचल बजट सत्र में गूंजा. सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसको लेकर अपना वक्तव्य दिया और कहा कि हिमाचल का 1900 करोड़ से अधिक पैसा यस बैंक में जमा है. इसमें 700 करोड़ से अधिक लोगों का और हिमाचल सरकार के 1200 करोड़ प्रदेश सरकार का जमा है.

वहीं, इस दौरान प्रियंका वाड्रा की पेंटिंग का जिक्र करने पर विपक्ष मुखर हो गया और सदन में इस पर चर्चा की मांग की गई, लेकिन अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नही दी. विपक्ष का कहना है कि इस मामले पर राजनीति नहीं की जा रही है. प्रदेश के लोगों और सरकारी विभागों के जमा पैसे को लेकर विपक्ष मामला उठा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने इस मामले पर कहा कि हमे चिंता इसलिए है कि बैंक की स्तिथि काफी खराब है. भारत सरकार से हिमाचल सरकार बात कर ये सुनिश्चित करवाए की ये पैसा सुरक्षित है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसका राजनीतिकरण करने का प्रयास किया और प्रियंका वाड्रा की पेंटिंग दो करोड़ में खरीदने का मामला उठाया, जबकि राणा कपूर ने चेक से प्रियंका वाड्रा की पेंटिंग खरीदी है.

आशा कुमारी ने कहा कि नीरव मोदी ने पीएम मोदी का सूट दस करोड़ में खरीदा था और बाद में बैंक से डिफॉल्ट हो कर विदेश भाग गए. उन्होंने कहा कि केंद्र की वित्त मंत्रालय की खामियों की वजह से आज यस बैंक की ये हालात है. जिससे निवेशकों का पैसा डूबने के कगार पर है.

आशा कुमारी ने कहा कि साथ ही बैंक से लोन लेने वाले डिफॉल्टर्स में अनिल अंबानी सहित कई बड़े उद्योगपति हैं, जो बीजेपी को फंडिंग करते हैं. इससे सवाल खड़े होते हैं कि वित्त मंत्रालय की लापरवाही की वजह से यस बैंक डूबने की कगार पर है. प्रदेश कांग्रेस का चिंता हिमाचल के लोगों और प्रदेश सरकार को लेकर है, ताकि लोगों की खून पसीने की कमाई न डूबे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details