शिमला: प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के सभी छात्रों को निशुल्क वर्दी देगी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह बात देवभूमि सवर्ण संगठन के प्रतिनिधिमंडल से कही. देवभूमि सवर्ण संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला, जिसमें उन्होंने सामान्य वर्ग के छात्रों को भी निशुल्क वर्दियां देने के साथ ही सवर्ण आयोग गठित करने की भी मांग की. इस पर सीएम ने कहा कि अगले कुछ दिनों के भीतर सामान्य वर्ग के 8वीं तक के छात्रों को निशुल्क वर्दियां देने को लेकर आदेश जारी किए जाएंगे.
सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने हाल ही में कैबिनेट की बैठक में एससी और एसटी वर्ग के आठवीं तक के छात्रों और आठवीं तक की सभी छात्राओं को वर्दियों के पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम के तहत देने का फैसला लिया था. ये पैसे छात्रों या उनकी माता के खाते में जमा करवाने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद सामान्य वर्ग के छात्र ही वर्दियों की सुविधा से महरूम हो गए थे. ऐसे में अब सीएम ने आश्वासन दिया है कि सामान्य वर्ग के आठवीं तक के छात्रों को भी सरकार निशुल्क वर्दियां देगी. माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस बारे में कोई फैसला ले सकती है.
उल्लेखनीय है कि देव भूमि सवर्ण संगठन बीते कुछ समय से पदयात्रा पर है, यह यात्रा शुक्रवार को शिमला पहुंची. संगठन के पदाधिकारियों ने धर्मशाला से दिल्ली होते हुए शिमला तक करीब एक हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की है. इस दौरान छोटा शिमला में सचिवालय के बाहर संगठन ने प्रदर्शन भी किया. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला और अपनी मांगें उनके सामने रखी. संगठन ने सामान्य वर्ग के छात्रों को निशुल्क वर्दियां न देने के सरकार के फैसला पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह उन छात्रों के साथ भेदभाव है.