हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी 31 मार्च तक बंद, परीक्षाएं रहेंगी सुचारू - corona virus in himachal

हिमाचल सरकार ने भी एतिहाद बरतते हुए प्रदेश के सभी शैक्षिक संस्थानों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेजों के साथ ही विश्वविद्यालय ने 31 मार्च तक कक्षा नहीं लगेगी और शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे, जबकि जो परीक्षाएं शिक्षण संस्थानों में चल रही हैं वह सुचारू रूप से जारी रहेंगी.

corona virus in himachal
कोरोना का खौफ

By

Published : Mar 14, 2020, 3:32 PM IST

शिमला: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अब हिमाचल सरकार ने भी एतिहाद बरतते हुए प्रदेश के सभी शैक्षिक संस्थानों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेजों के साथ ही विश्वविद्यालयों में 31 मार्च तक कक्षा नहीं लगेंगी और शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे, जबकि स्कूलों में चल रही परीक्षाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में इस कहा कि प्रदेश में 31 मार्च तक सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही सिनेमाघर, आंगनबाड़ी केंद्र ओर क्रेच भी बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह फैसला पैनिक क्रेट करने के लिए नहीं लिया गया है, बल्कि एतिहात के तौर पर लिया गया है, जिससे कि बचाव हो सके.

वहीं, अभी तक शैक्षणिक संस्थानों की ओर से अभिभावकों को इस बाबत सूचित नहीं किया गया है, लेकिन 31 मार्च तक स्कूल बंद रहने की सूचना अभिभावकों को दे दी जाएगी. आज भी अवकाश के चलते शैक्षणिक संस्थान बंद हैं और कल रविवार है तो ऐसे में सोमवार से अब स्कूल सरकार के फैसले के तहत बंद रहेंगे.

वीडियो.

इससे पहले पंजाब ओर हरियाणा ने सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया था, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने भी यह फैसला ले लिया है. प्रदेश के लिए राहत भरी बात यह है कि अभी तक कोई भी मामला यहां कोरोना वायरस का पॉजिटिव नहीं आया है.जो संदिग्ध मामले आए थे उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव ही आई है, लेकिन अब संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है तो ऐसे में सरकार की ओर से यह बड़ा फैसला प्रदेश में लिया गया है.

प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को तो बंद करने का फैसला जहां सरकार ने ले लिया है. वहीं, केंद्रीय विद्यालयों से भी यह अपील की गई है कि वह एतिहायत के तौर पर अपने शिक्षण संस्थानों को भी 31 मार्च तक बंद रखें. इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित करवाए जाने वाले सभी तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई थी.

वहीं, शिक्षा विभाग में प्रदेश से बाहर किसी भी टूर्नामेंट, शैक्षणिक कार्यक्रम,ट्रेनिंग या किसी भी तरह के कार्यक्रम या आयोजन में भाग लेने गए छात्रों, शिक्षकों को जल्द से जल्द वापस बुलाने के निर्देश भी जारी किए थे. इसके बाद एक बड़ा फ़ैसला प्रदेश सरकार की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का लिया गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना का 'कर्फ्यू': 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, सीएम ने सदन में दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details