शिमला:विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विपिन सिंह परमार ने सभी पार्टी के प्रतिनिधियों से विधानसभा सत्र के दौरान सकारात्मक चर्चा करने का निवेदन किया.
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए विपिन सिंह परमार ने कहा कि सभी सदस्यों से आग्रह किया गया है कि इस दिशा में चर्चा हो, जिससे प्रदेश सरकार कोरोना से और सख्ती से निपट सके. इसके अलावा इस दौरान अर्थव्यवस्था के सुधार पर भी सदस्य अपने विचार व्यक्त करेंगे. बता दें कि सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष की ओर से मंत्री सुरेश भारद्वाज नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, निर्दलीय विधायक राकेश सिंघा और होशियार सिंह मौजूद रहे.
बैठक में परमार ने विधानसभा सचिवालय द्वारा कोरोना महामारी के चलते किए गए प्रबंधों की सभी को जानकारी दी. उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया. विपिन सिंह परमार ने उन्हें सदन में सदस्यों के बैठने के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी दी.
इस अवसर पर विपिन परमार ने सत्ता पक्ष और विपक्ष से सत्र के संचालन में अपना रचनात्मक सहयोग देने की अपील की. साथ ही सभी सदस्यों से सदन के समय का सदुपयोग जनता से जुड़े मुद्दों के लिए करने का आग्रह भी किया. विधानसभा अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की है कि सभी सदस्य महत्वपूर्ण विषयों पर सदन की गरिमा बनाए रखते हुए चर्चा में भाग लेंगे. साथ ही सदन के समय का सदुपयोग प्रदेश हित और जनता के हित में करेंगे.
कोरोना संकट के कारण इस बार दर्शक दीर्घा में बैठकर आम जनता सदन की कार्यवाही नहीं देख सकेगी. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि इस बार जनता को पास जारी नहीं किए जाएंगे. दर्शक दीर्घा में अधिकारी और पत्रकारों को बिठाया जाएगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विधानसभा के गेट संख्या 12368 में थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे. स्वास्थ्य विबाग दो शिफ्ट में डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट और एक स्टाफ नर्स के साथ कुछ अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को विधानसभा में तैनात रखेगा. थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी का तापमान सामान्य से अधिक होने की स्थिति में उसे विधानसभा डिस्पेंसरी के पास स्थित आइसोलेशन रूम में शिफ्ट किया जाएगा. वहां अगली जांच की जाएगी. बिना थर्मल स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा.
सत्र के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की संख्या में भारी कटौती
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा की विधानसभा सत्र के दौरान करीब 12 सौ कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी पर मौजूद रहते थे, लेकिन इस बार इनकी संख्या में भारी कटौती की गई है. अब केवल 400 अधिकारी और कर्मचारी ही विधानसभा आ सकेंगे.
विधानसभा सचिवालय की तरफ से केवल 400 अधिकारियों और कर्मचारियों को ही पास जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सदस्यों के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है. सदन के भीतर सदस्य एक दूसरे के संपर्क से दूर रहें इसके लिए उनके आसन को 6 फुट ऊंची पॉलीकार्बोनेट स्वीट से अलग किया गया है. वहीं, पत्रकार दीर्घा समिति की बैठक में हुए फैसले की पालना करते हुए एक समाचार पत्र और समाचार एजेंसी से एक ही व्यक्ति को विधानसभा आने की अनुमति दी गई है.