हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चौपाल: बिजमल पंचायत में निर्विरोध चुने गए सभी सदस्य, तीन दशक में केवल तीन बार हुए हैं चुनाव - चौपाल के केदी पंचायत में चुनाव

चौपाल विकास खंड की ग्राम पंचायत बिजमल के लोगों ने आपसी तालमेल बैठा कर वार्ड पंच से लेकर पंचायत समिति सदस्य तक का पूरा पैनल सर्वसम्मति से निर्विरोध चयनित करके पंचायती राज चुनावों में एक और मिसाल पेश की है. इन तीस सालों में पंचायत के सात कार्यकालों में पंचायत में केवल तीन बार ही चुनाव हुए हैं, और चार बार यह पंचायत निर्विरोध चुनी जा चुकी है.

बिजमल पंचायत में निर्विरोध चुने गए सभी सदस्य
बिजमल पंचायत में निर्विरोध चुने गए सभी सदस्य

By

Published : Jan 5, 2021, 8:48 PM IST

शिमला/चौपाल: विकास खंड की ग्राम पंचायत बिजमल के लोगों ने आपसी तालमेल बैठा कर वार्ड पंच से लेकर पंचायत समिति सदस्य तक का पूरा पैनल सर्वसम्मति से निर्विरोध चयनित करके पंचायती राज चुनावों में एक और मिसाल पेश की है.

बुद्धिजीवियों और युवाओं का आपसी सहयोग

ग्राम पंचायत बिजमल के बुद्धिजीवियों एवं युवाओं ने मिल कर एक बैठक की एवं पंचायत को निर्विरोध चुनने का फैसला किया. बैठक में उपस्थित लोगों ने आपसी सहमति बना कर मनोज कुमार को प्रधान, वीरेंद्र सिंगटा को उप प्रधान एवं राम चंद सिंगटा को बीडीसी सदस्य चयनित किया. इसी प्रकार पंचायत के सभी पांच वार्डों पर भी आम सहमति से सदस्य चुने गए, जिनमें वार्ड एक भरटो से सुभद्रा देवी, वार्ड दो शटल से सैना देवी, वार्ड तीन आर से शामा देवी, वार्ड चार बिजमल एक से नवीन चौहान एवं वार्ड पांच बिजमल दो से रघुवीर चौहान को वार्ड सदस्य चुना गया.

1990 में बनी थी केदी ग्राम पंचायत

बता दें कि ग्राम पंचायत बिजमल 1990 में ग्राम पंचायत केदी से अलग होकर नई पंचायत बनी थी. इन तीस सालों में पंचायत के सात कार्यकालों में पंचायत में केवल तीन बार ही चुनाव हुए हैं, और चार बार यह पंचायत निर्विरोध चुनी जा चुकी है. हाल ही में नागरिक उपमण्डल चौपाल की नौरा-बौरा ग्राम पंचायत के लोगों ने भी आपसी सहमति से पंचायत के पूरे पैनल और बीडीसी सदस्य का निर्विरोध चयन किया है.

ये भी पढ़ें:ब्रिटिशकाल में बनी स्टेट लाइब्रेरी का होगा कायाकल्प, MC ने तैयार किया 24 लाख का बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details