शिमला/चौपाल: विकास खंड की ग्राम पंचायत बिजमल के लोगों ने आपसी तालमेल बैठा कर वार्ड पंच से लेकर पंचायत समिति सदस्य तक का पूरा पैनल सर्वसम्मति से निर्विरोध चयनित करके पंचायती राज चुनावों में एक और मिसाल पेश की है.
बुद्धिजीवियों और युवाओं का आपसी सहयोग
ग्राम पंचायत बिजमल के बुद्धिजीवियों एवं युवाओं ने मिल कर एक बैठक की एवं पंचायत को निर्विरोध चुनने का फैसला किया. बैठक में उपस्थित लोगों ने आपसी सहमति बना कर मनोज कुमार को प्रधान, वीरेंद्र सिंगटा को उप प्रधान एवं राम चंद सिंगटा को बीडीसी सदस्य चयनित किया. इसी प्रकार पंचायत के सभी पांच वार्डों पर भी आम सहमति से सदस्य चुने गए, जिनमें वार्ड एक भरटो से सुभद्रा देवी, वार्ड दो शटल से सैना देवी, वार्ड तीन आर से शामा देवी, वार्ड चार बिजमल एक से नवीन चौहान एवं वार्ड पांच बिजमल दो से रघुवीर चौहान को वार्ड सदस्य चुना गया.