शिमला: प्रदेश में 1 फरवरी से सभी पुस्तकालयों को खोल दिया जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर से 50 फीसदी क्षमता के साथ पुस्तकालयों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. विभाग ने यह भी सपष्ट किया है कि लाइब्रेरी में भी स्कूलों की तर्ज पर ही केंद्र की ओर से जारी एसओपी के नियम लागू होंगे.
कोविड-19 की वजह से प्रदेश में स्कूलों के साथ ही पुस्तकालयों को भी बंद कर दिया गया था. अब 9 माह के अंतराल के बाद दोबारा से इन पुस्तकालयों को खोला जा रहा है. तय एसओपी के तहत पुस्तकालय में आने वाले सभी छात्रों, कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
पुस्तकालयों को सेनिटाइज करना अनिवार्य
समाजिक दूरी का पालन करते हुए छात्रों को पुस्तकालयों में बैठाया जाएगा. पुस्तकालयों को खोलने से पहले पुस्तकालयों को सेनिटाइज करना अनिवार्य होगा. राज्य पुस्तकालय के साथ ही जिला स्तर पर जितने भी पुस्तकालय है उन सभी पुस्तकालयों को खोलने से पहले सैनिटाइज करना जरूरी होगा.
पुस्तकालय के प्रवेश द्वार पर ही हाथों को सेनिटाइज करने की व्यवस्था पुस्तकालय प्रबंधन को करनी होगी. छात्रों को हाथ सेनिटाइज करने के बाद ही पुस्तकालय में प्रवेश दिया जाएगा. पुस्तकालय के खुलने के इस दिन बाद विभाग की ओर से समीक्षा भी की जाएगी की किस तरह की व्यवस्था पुस्तकालयों में की गई है.