हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

40 दिनों बाद शिमला में खुली सभी तरह की दुकानें, बाजार में लौटी रौनक - himachal news

दुकानें खुलने के बाद शहर में एक बार फिर से रौनक लौटी और भारी संख्या में लोग सामान खरीदने को आए. भले ही प्रशासन ने मॉल रोड और लोअर बाजार को वन-वे किया, लेकिन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वन-वे किए गए रास्ते के चलते मॉल और अन्य जगहों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. जिससे सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ी हैं.

shimla news, शिमला न्यूज
40 दिनों बाद शिमला में खुली सभी तरह की दुकानें

By

Published : May 4, 2020, 2:38 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में लॉकडाउन के 40 दिनों बाद मिली छूट में सभी तरह की दुकानें खुलीं. दुकानें खुलने के बाद शहर में एक बार फिर से रौनक लौटी और भारी संख्या में लोग सामान खरीदने को आए. भले ही प्रशासन ने मॉल रोड और लोअर बाजार को वन-वे किया, लेकिन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वन-वे किए गए रास्ते के चलते मॉल और अन्य जगहों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. जिससे सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ी हैं.

वहीं, दुकानों के बाहर भी लंबी-लंबी लाइनें दिखाई दीं, लेकिन दुकानदार खुद ही लोगों को सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने लगे. 40 दिनों बाद खुली दुकानों को लेकर व्यापारी वर्ग में जहां खुशी है, लेकिन लॉक डाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करना किसी चुनौती से कम नहीं है.

वीडियो.

दुकानदारों का कहना है कि जान है तो सब कुछ इसलिए सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जाता है, इसलिए 30 और 50 फीसदी के कर्मचारियों को ही काम पर बुलाया जा रहा है. वहीं, दुकानदारों ने प्रशासन से समयावधि को बदलने की मांग की है. दुकानदारों ने सुबह नौ बजे की बजाए साढ़े 10 बजे समय बदलने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में मिल्कफेड बना 'कामधेनु', लोगों को घर-द्वार मिल रहा फोर्टीफाइड दूध

ABOUT THE AUTHOR

...view details