शिमला:राजधानी शिमला में लॉकडाउन के 40 दिनों बाद मिली छूट में सभी तरह की दुकानें खुलीं. दुकानें खुलने के बाद शहर में एक बार फिर से रौनक लौटी और भारी संख्या में लोग सामान खरीदने को आए. भले ही प्रशासन ने मॉल रोड और लोअर बाजार को वन-वे किया, लेकिन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वन-वे किए गए रास्ते के चलते मॉल और अन्य जगहों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. जिससे सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ी हैं.
वहीं, दुकानों के बाहर भी लंबी-लंबी लाइनें दिखाई दीं, लेकिन दुकानदार खुद ही लोगों को सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने लगे. 40 दिनों बाद खुली दुकानों को लेकर व्यापारी वर्ग में जहां खुशी है, लेकिन लॉक डाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करना किसी चुनौती से कम नहीं है.