शिमलाः जिला में हुई भारी बारिश और सड़के बंद होने चलते ये फैसला लिया गया है. उपायुक्त अमित कश्यप ने अधिसूचना जारी की है कि जिला शिमला में सभी सरकारी, गैर सरकारी, कॉन्वेंट स्कूलों के साथ सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटीज, आईआईटी, पॉलिटेक्निक सहित आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.
शिमला में सोमवार को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, भारी बारिश के कारण प्रशासन ने लिया फैसला - landslide in himachal
जिला प्रशासन की ओर से ये फैसला बच्चों की सुरक्षा और आम जनता के हित को देखते हुए लिया गया है. ये आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही कॉलेजों, विश्वविद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी और अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए है. जिनका सभी को पालन करना होगा.
जिला प्रशासन की ओर से ये फैसला बच्चों की सुरक्षा और आम जनता के हित को देखते हुए लिया गया है. जिला प्रशासन के यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही कॉलेजों, विश्वविद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी और अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए है. जिनका सभी को पालन करना होगा.
बता दें कि जिला में शनिवार से ही भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते जगह-जगह लैंड-स्लाइड होने से अधिकतर सड़कें बंद हैं और रोड की हालत खस्ता है. ऐसे में कोई बड़ा हादसा न हो और बच्चें सुरक्षित रहे, इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का यह फैसला लिया गया है.