शिमला: देशभर में डाकघरों में खाली पदों को भरने और डाक कर्मियों की समस्याओं को हल करने के लिए शिमला में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संगठन मंथन कर रहा है. इसी के मद्देनजर रविवार को अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संगठन पोस्टमैन और एमटीएस की केंद्रीय कार्यकारिणी कालीबाड़ी में दो दिवसीय अधिवेशन की शुरुआत हुई.
इस अधिवेशन में करीब 100 पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. अधिवेशन में दो दिनों तक डाक कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की जा रही है. अधिवेशन के पहले दिन पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई गई. केंद्र सरकार से नई पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए रणनीति बनाई जा रही हैं. इसके साथ ही अधिवेशन में डाकघरों में खाली पदों को भरने और नए पदों को सृजित करने की मांग भी केंद्र सरकार से की है. इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने आउटसोर्स के तहत भरे जा रहे पदों का विरोध किया और स्थायी तौर पर कर्मचारियों की तैनाती की बात कही.