शिमला:राजधानी शिमला में अब जुलाई महीने के अंत तक सभी होटल खोल दिए जाएंगे. टूरिज्म इंडस्ट्री स्टैक होल्डर्स एसोसिएशन की ओर से जुलाई महीने के अंत तक शिमला में अधिकतर होटलों को खोलने का ऐलान किया गया है.
इससे पहले एसोसिएशन की ओर से सितंबर तक होटलों को ना खोलने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब इस फ़ैसले को बदलते हुए जुलाई में ही होटल खोले जा रहे है. होटल मालिकों की ट्रेनिंग के साथ ही होटल मैनेजर्स की ट्रैनिंग पूरी होने के बाद होटलों को खोलने का फैसला लिया गया है.
होटल खुलने के बाद जागरूकता के लिए मॉकड्रिल भी आयोजित की जाएगी, जिसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है. टूरिज्म इंडस्ट्री स्टैक होल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंद्र सेठ ने कहा कि यहां पहले से ही कुछ एक होटल खुले है, लेकिन अब धीरे-धीरे दूसरे होटलों को भी खोला जाएगा.
यहां जुलाई तक 100 से अधिक होटल खुल जाएंगे. उन्होंने कहा कि अभी उन्हीं होटलों को खोला जाएगा, जिनमें सरकार की एसओपी के तहत कोविड से निपटने के इंतजाम पूरे किए गए है.
इंडस्ट्री की ओर से होटल मालिकों और होटल मैनेजरों को कोविड से निपटने के लिए बरते जाने वाली साविधानियों को फॉलो करने की ट्रेनिंग करवाई गई है. एक बार फिर होटल मालिकों ओर मैनेजरों के लिए फूड सेफ्टी अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त ट्रैनिंग प्रोगाम करवाया जाएगा, जिसमें 100 के करीब लोग भाग लेंगे.
ऑनलाइन माध्यम से होगी ट्रेनिंग
अध्यक्ष मोहिंद्र सेठ ने कहा कि ट्रेनिंग ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाएगी. इस ट्रैनिंग में भाग लेने वालों को भारत सरकार की ओर से डिजाइन अभियान के तहत कोविड 19 जागरूकता कैंपेन का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. यह सर्टिफिकेट जिस ऑनलाइन बुकिंग कंपनी के पोर्टल पर लगेगा, टूरिस्ट उसी कंपनी को प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जारी एसओपी में सुधार की आवश्यकता है, जिसके लिए सरकार को एसोसिएशन की ओर से सुझाव दिए जाएंगे.