हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जुलाई के अंत तक खुलेंगे शिमला के सभी होटल, विंटर सीजन तक पूरी हो पाएंगी तैयारियां

टूरिज्म इंडस्ट्री स्टैक होल्डर्स एसोसिएशन की ओर से सितंबर के बजाय अब जुलाई महीने के अंत तक शिमला में अधिकतर होटलों को खोलने का ऐलान किया गया है. सरकार की एसओपी के तहत कोविड से निपटने के इंतजाम पूरे होने वाले होटलों को ही खोलने का फैसला लिया गया है.

hotels in Shimla
शिमला के होटल

By

Published : Jul 18, 2020, 7:42 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में अब जुलाई महीने के अंत तक सभी होटल खोल दिए जाएंगे. टूरिज्म इंडस्ट्री स्टैक होल्डर्स एसोसिएशन की ओर से जुलाई महीने के अंत तक शिमला में अधिकतर होटलों को खोलने का ऐलान किया गया है.

इससे पहले एसोसिएशन की ओर से सितंबर तक होटलों को ना खोलने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब इस फ़ैसले को बदलते हुए जुलाई में ही होटल खोले जा रहे है. होटल मालिकों की ट्रेनिंग के साथ ही होटल मैनेजर्स की ट्रैनिंग पूरी होने के बाद होटलों को खोलने का फैसला लिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

होटल खुलने के बाद जागरूकता के लिए मॉकड्रिल भी आयोजित की जाएगी, जिसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है. टूरिज्म इंडस्ट्री स्टैक होल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंद्र सेठ ने कहा कि यहां पहले से ही कुछ एक होटल खुले है, लेकिन अब धीरे-धीरे दूसरे होटलों को भी खोला जाएगा.

यहां जुलाई तक 100 से अधिक होटल खुल जाएंगे. उन्होंने कहा कि अभी उन्हीं होटलों को खोला जाएगा, जिनमें सरकार की एसओपी के तहत कोविड से निपटने के इंतजाम पूरे किए गए है.

इंडस्ट्री की ओर से होटल मालिकों और होटल मैनेजरों को कोविड से निपटने के लिए बरते जाने वाली साविधानियों को फॉलो करने की ट्रेनिंग करवाई गई है. एक बार फिर होटल मालिकों ओर मैनेजरों के लिए फूड सेफ्टी अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त ट्रैनिंग प्रोगाम करवाया जाएगा, जिसमें 100 के करीब लोग भाग लेंगे.

ऑनलाइन माध्यम से होगी ट्रेनिंग

अध्यक्ष मोहिंद्र सेठ ने कहा कि ट्रेनिंग ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाएगी. इस ट्रैनिंग में भाग लेने वालों को भारत सरकार की ओर से डिजाइन अभियान के तहत कोविड 19 जागरूकता कैंपेन का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. यह सर्टिफिकेट जिस ऑनलाइन बुकिंग कंपनी के पोर्टल पर लगेगा, टूरिस्ट उसी कंपनी को प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जारी एसओपी में सुधार की आवश्यकता है, जिसके लिए सरकार को एसोसिएशन की ओर से सुझाव दिए जाएंगे.

भारतीयों के लिए हो रजिस्ट्रेशन फॉर्म

इसके साथ ही फॉरेन रजिस्ट्रेशन एक्ट के पोर्टल पर विदेशी पर्यटकों के लिए भरे जाने वाले फॉर्म को भारतीयों के लिए भी ओपन किया जाना चाहिए. इसके माध्यम से शत-प्रतिशत ट्रैकिंग रहती है और 24 घंटे के अंदर जानकारी देना अनिवार्य रहता है. इससे सरकार को भी ट्रैकिंग में मदद मिलेगी.

ऑनलाइन कंपनियों के पोर्टल पर हो रजिस्ट्रेशन

एससोसिएशन की ओर से सरकार से यह भी आग्रह किया जाएगा कि सरकार की ओर से जिन भी होटलों को खोलने की अनुमति दी जा रही हैं, उनका ऑनलाइन कंपनियों के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य होना चाहिए. इससे पर्यटकों के अनैतिक तरीके से कहीं भी रुकने पर रोक लग सकेगी और होटल वालों को इसका नुकसान नहीं होगा.

दो महीने के अंदर पूरी होगी तैयारियां
एससोसिएशन का मानना है कि अगर अभी होटल खोले जाते है तो विंटर सीजन तक सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी. दो महीने में होटलों में कोविड से बचाव के लिए लगने वाली मशीनरी लग सकेगी और होटलियर्स को कोविड से निपटने के लिए तैयारी पूरी करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब हमें कोरोना के साथ ही जीना होगा औऱ अब लंबे समय तक इंडस्ट्री को बंद नहीं रखा जा सकता है.

कोरोना के मामले बढ़ने पर इंडस्ट्री को खोलने का फैसला
प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इसके बाद होटलों को खोलने का फ़ैसला लिया गया है. अभी तक लगातार होटल बंद रखे गए थे. कुछ एक जगहों पर ही होटल खोले गए थे, लेकिन अब चायल, कसौली के साथ ही शिमला के होटलियर्स अपने होटल खोलने के लिए तैयार हैं.

हालांकि मनाली में होटलों को खोलने को लेकर अभी किसी तरह का कोई फैसला नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें-खबरां पहाड़ां री: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ए एलओसी पर फॉरवर्ड लोकेशंस रा लितेया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details