शिमला:हिमाचल प्रदेश लगातार भारी बारिश हो रही है. इससे प्रदेशभर में भारी नुकसान की घटनाएं सामने आ रही हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में भारी बारिश के बाद पैदा हुई स्थिति के बारे में फीडबैक ले रहे हैं. वह रविवार को अवकाश वाले दिन भी सचिवालय में डटे रहे. मुख्यमंत्री देर रात तक सचिवालय में बैठे रहे और फील्ड से पूरी फीडबैक लेते रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया.
सीएम ने ग्राउंड जीरो से लिया फीडबैक:हिमाचल प्रदेश में बारिश से भारी नुकसान हो रहा है. शनिवार से ही प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. प्रदेश भर के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान भी हो चुका है. प्रदेश में कई जगह लैंडस्लाइड हुआ और कई मकान क्षतिग्रस्त हुए. इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को अवकाश वाले दिन भी राज्य सचिवालय में रहे. सीएम सुक्खू ने भारी बारिश को देखते हुए सभी जिलों के उपायुक्तों से फील्ड की रिपोर्ट लेते रहे. इस दौरान सीएम सुक्खू ने सभी अधिकारियों को आपदा से निपटने के लिए उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए.