हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal News: हिमाचल में आज सभी स्कूल कॉलेज बंद, बारिश को लेकर अलर्ट, देर रात तक CM सुक्खू ने ग्राउंड जीरो से लिया फीडबैक

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. जिसके कारण प्रदेश में प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं और भारी नुकसान हो रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसका फीडबैक लिया और प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया. (All educational institutions closed in Himachal)

CM Sukhvinder Singh Sukhu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : Aug 14, 2023, 9:22 AM IST

हिमाचल में आज सभी स्कूल कॉलेज बंद

शिमला:हिमाचल प्रदेश लगातार भारी बारिश हो रही है. इससे प्रदेशभर में भारी नुकसान की घटनाएं सामने आ रही हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में भारी बारिश के बाद पैदा हुई स्थिति के बारे में फीडबैक ले रहे हैं. वह रविवार को अवकाश वाले दिन भी सचिवालय में डटे रहे. मुख्यमंत्री देर रात तक सचिवालय में बैठे रहे और फील्ड से पूरी फीडबैक लेते रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया.

सीएम ने ग्राउंड जीरो से लिया फीडबैक:हिमाचल प्रदेश में बारिश से भारी नुकसान हो रहा है. शनिवार से ही प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. प्रदेश भर के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान भी हो चुका है. प्रदेश में कई जगह लैंडस्लाइड हुआ और कई मकान क्षतिग्रस्त हुए. इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को अवकाश वाले दिन भी राज्य सचिवालय में रहे. सीएम सुक्खू ने भारी बारिश को देखते हुए सभी जिलों के उपायुक्तों से फील्ड की रिपोर्ट लेते रहे. इस दौरान सीएम सुक्खू ने सभी अधिकारियों को आपदा से निपटने के लिए उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए.

शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

सभी शिक्षण संस्थान बंद: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ग्राउंड जीरो से मिले फीडबैक के बाद प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को फिलहाल सोमवार के लिए बंद करने का फैसला लिया है. इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों को आज बंद करने के आदेश जारी किए गए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बारिश की वजह से प्रदेश में नुकसान हुआ है. प्रदेश में ताजा हालातों को लेकर वह अधिकारियों से ग्राउंड जीरो से फीडबैक ले रहे हैं और प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरी सरकार प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. मौमस विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढे़ं:Himachal Monsoon: हिमाचल में फिर बारिश से भारी तबाही, नुकसान का आंकड़ा 7000 करोड़ के पार, 621 सड़कें बंद, 257 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details