शिमला. प्रदेश में वीरवार को कोविड-19 के 112 व्यक्तियों की जांच की गई, जिनमें सभी सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. राज्य में अब तक 5,035 व्यक्तियों को कोरोना वायरस के चलते निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 2,556 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है.
अब तक राज्य में 773 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है. वर्तमान में 28 पॉजिटिव लोगों में से दो लोग निगेटिव पाए जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इसके अलावा, चार लोग राज्य से बाहर इलाज के लिए गए हैं, जबकि शेष 21 कोरोना संक्रमित लोगों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
बता दें कि आईजीएमसी में बुधवार को कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया था. बुधवार को 128 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें से 127 सैंपल निगेटिव पाए गए और एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना से संक्रमित पाया गए इस शख्स का ताल्लुक सिरमौर जिला से है.