हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर : वीरवार को जांचे गए सभी 112 लोगों के सैंपल निगेटिव - himachal

अब तक राज्य में 773 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है. वर्तमान में 28 पॉजिटिव लोगों में से दो लोग नेगेटिव पाए जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इसके अलावा, चार लोग राज्य से बाहर इलाज के लिए गए हैं, जबकि शेष 21 कोरोना संक्रमित लोगों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

himachal corona update
हिमाचल कोरोना अपडेट

By

Published : Apr 10, 2020, 12:01 AM IST

शिमला. प्रदेश में वीरवार को कोविड-19 के 112 व्यक्तियों की जांच की गई, जिनमें सभी सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. राज्य में अब तक 5,035 व्यक्तियों को कोरोना वायरस के चलते निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 2,556 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है.

अब तक राज्य में 773 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है. वर्तमान में 28 पॉजिटिव लोगों में से दो लोग निगेटिव पाए जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इसके अलावा, चार लोग राज्य से बाहर इलाज के लिए गए हैं, जबकि शेष 21 कोरोना संक्रमित लोगों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

हिमाचल में कोरोना से जुड़े पूरे आंकडे

बता दें कि आईजीएमसी में बुधवार को कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया था. बुधवार को 128 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें से 127 सैंपल निगेटिव पाए गए और एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना से संक्रमित पाया गए इस शख्स का ताल्लुक सिरमौर जिला से है.

हमीरपुर जिला के चैरिटेबल अस्पताल भोटा, एस.एस. मेमोरियल आशीर्वाद अस्पताल चंबा, जिला सिरमौर के सिविल अस्पताल सराहां और जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी स्थित अग्रवाल अस्पताल को सेकेंडरी केयर अस्पताल के रूप में अधिसूचित किया गया है.

वहीं, प्रदेश में शुरू किए गए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंच कर लगभग 59 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी इकट्ठी की है. इस अभियान के तहत लोगों के घर घर जाकर ये पता लगाया जा रहा है कि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण तो नहीं है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में कोरोना वायरस के हाॅट स्पाॅट सील- CM जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details