शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सभी साहसिक खेलों (Adventure Sports in Shimla) पर प्रतिबंध लगाया गया है. एचपी रिवर राफ्टिंग रूल 2005, एचपी ऐरो स्पोर्ट्स रूल्स 2004 और एचपी मिसलेनियस एडवेंचर रूल्स 2017 के तहत शिमला में होने वाली रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग और सभी अन्य साहसिक गतिविधियों पर 15 जुलाई से 15 सितंबर तक प्रतिबंध लगाया गया है.
यह प्रतिबंध हर साल मॉनसून के दृष्टिगत लगाया जाता है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो. जिला पर्यटन अधिकारी जीडी कालटा की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक शिमला जिला में किसी प्रकार की साहसिक गतिविधि नहीं हो सकेगी.