शिमला: क्या आप भी कभी साइबर क्राइम का शिकार हुए हैं ? क्या आपके साथ भी ठगी हुई है? अगर आपका जवाब नहीं है तो भी आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि अगर आपका बैंक अकाउंट में खाता है तो आप भी साइबर ठगों के निशाने पर आ सकते हैं. साइबर ठगी का फैलता जाल किसी को भी शिकार बना सकता है. इसलिये आपको सावधान रहने की जरूरत है.
महिला IPS ने ठगों को दिखाया ठेंगा
हिमाचल की एक महिला अधिकारी को साइबर ठग ने फोन किया और खुद को बैंक का अधिकारी बताया. महिला अधिकारी का एटीएम ब्लॉक होने की बात कही और दोबारा शुरू करने के लिए बैंक खाते और एटीएम से जुड़ी जानकारी मांगी गई. लेकिन महिला की सूझबूझ से ठगों के मंसूबों पर पानी फिर गया.
महिला ऑफिसर ने साइबर ठग को बैंक और एटीएम से जुड़ी गलत जानकारी दी. जिसके बाद महिला अधिकारी को ठगों की तरफ से बार-बार फोन किया गया. अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया तो अश्लील और अभद्र भाषा वाले मैसेज भेजे गए. जिसके बाद महिला अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
क्या करें, क्या ना करें ?
बैंक खाते से जुड़ी ठगी के लिए साइबर क्रिमिनल आपके बैंक खाते और एटीएम से जुड़ी जरूरी जानकारियों के ही सहारे होते हैं. इसलिये आपकी सतर्कता से आप साइबर ठगों के मंसूबों पर पानी फेर सकते हैं. साइबर एक्सपर्ट की सलाह है कि ऐसे फोन कॉल आने पर बैंक खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर ना करें क्योंकि आपका बैंक खाता किसी भी बैंक में हो.