हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! देश में कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस पसार रहा पैर! हिमाचल में अलर्ट जारी

कोरोना वायरस के 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट को लेकर हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हैं. सरकार ने भी कोविड के नए वायरस डेल्टा प्लस को लेकर अलर्ट रहने को कहा है. नए वैरिएंट को लेकर अस्पतालों में भी एहतियात बरती जा रही है और सभी संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है.

virus Delta Plus variant of Corona in Himachal
हिमाचल में डेल्टा प्लस को लेकर अलर्ट.

By

Published : Jun 25, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 11:06 PM IST

शिमला: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus in India) के नए स्वरूप 'डेल्टा प्लस' (Delta Plus) अब पैर पसारने लगा है. हालांकि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है लेकिन सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हैं. सरकार ने अभी भी कोरोना के नए वायरस डेल्टा प्लस को लेकर अलर्ट रहने को कहा है. डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है.

डेल्टा प्लस को लेकर हिमाचल में अलर्ट

इस संबंध में मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची (Chief Secretary Anil Kumar Khachi) ने बताया कि पड़ोसी राज्यों में मामले आने के बाद पूरे प्रदेश में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश से बाहरी प्रयोगशालाओं को भेजे नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य सचिव ने डेल्टा प्लस वैरियंट को लेकर मेडिकल कॉलेजों, सीएमओ व चिकित्सा अधीक्षक को अलर्ट किया है. सभी सीएमओ को इस नए वैरिएंट के बारे में सतर्क रहने के आदेश जारी किए हैं. इस वैरिएंट का उपचार भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही होगा.

संदिग्ध मरीजों की जांच जारी

नए वैरिएंट को लेकर अस्पतालों में भी एहतियात बरती जा रही है और सभी संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है. वहीं, इस मुद्दे पर सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा (CMO Shimla Surekha Chopra) ने बताया कि डेल्टा प्लस वायरस को लेकर विभाग अलर्ट है और अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है.

डेल्टा प्लस चिंताजनक स्वरूप: स्वास्थ्य मंत्रालय

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने सूचना दी थी कि डेल्टा प्लस वर्तमान में चिंताजनक स्वरूप है, जिसमें तेजी से प्रसार, फेफड़े की कोशिकाओं (lung cells) के रिसेप्टर से मजबूती से चिपकने और 'मोनोक्लोनल एंटीबॉडी' प्रतिक्रिया में संभावित कमी जैसी विशेषताएं हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस का 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट भारत के अलावा, अमेरिका, ब्रिटेन, पोलैंड, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, जापान, नेपाल, चीन और रूस में मिला है. जबकि भारत में इस संक्रमण के मामले महाराष्ट्र के रत्नागिरि और जलगांव तथा केरल, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मिले हैं.

ये भी पढ़ें:COVID UPDATE: देशभर में रिकवरी रेट 96 फीसदी से अधिक, हिमाचल में एक्टिव केस 2 हजार के नीचे

Last Updated : Jun 25, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details