हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

12 दिन पहले हिमाचल में मानसून ने दी दस्तक, दो दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि इस बार मानसून 12 दिन पहले ही हिमाचल में दस्तक दे चुका है. जिसके चलते इस बार बारिश भी सामान्य से 39 प्रतिशत ज्यादा हुई है. 1 जून से लेकर अब तक 42 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 39 प्रतिशत ज्यादा है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 13, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 2:36 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. इस बार 12 दिन पहले ही मानसून हिमाचल पहुंचा चुका है. हर साल मानसून 25 जून के आसपास हिमाचल पहुंचता था, लेकिन इस बार 12 दिन पहले ही मानसून की हिमाचल में एंट्री हो गई है. प्री मानसून के चलते पिछले 1 हफ्ते से लगातार प्रदेश भर में बारिश हो रही थी. जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार मानसून समय से पहले ही हिमाचल में दस्तक दे सकता है.

हिमाचल में 12 दिन पहले ही मानसून ने दी दस्तक

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि इस बार मानसून 12 दिन पहले ही हिमाचल में दस्तक दे चुका है. जिसके चलते इस बार बारिश भी सामान्य से 39 प्रतिशत ज्यादा हुई है. 1 जून से लेकर अब तक 42 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 39 प्रतिशत ज्यादा है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि अभी तक सबसे ज्यादा बारिश सिरमौर, शिमला और कांगड़ा जिले में हुई है, जबकि सबसे कम बारिश लाहौल स्पीति जिले में दर्ज की गई है. अभी बारिश का यह दौर अगले 3 से 4 दिन और चलेगा. जिसके लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है.

वीडियो

चेतावनी जारी

डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में बिजली गरजने के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका को लेकर येलो अलर्ट जारी रहेगा है. लगातार हो रही बारिश के चलते नदी- नालों में जलस्तर बढ़ सकता है. ऐसे में लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है. लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है.

प्रदेश में लुढ़कने लगा पारा

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और मानसून के दस्तक से हिमाचल प्रदेश में पारा लुढ़कने लगा है. जहां मई महीने में पड़ रही गर्मी के चलते लगातार पारा बढ़ रहा था, वहीं अब मानसून के दस्तक देते ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के चलते जल्द आया मानसून

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने के चलते मानसून इस बार समय से पहले हिमाचल में प्रवेश कर गया है.

यह भी पढ़ें :-हरियाणा के तीन युवकों से 1.939 किलोग्राम चरस बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

Last Updated : Jun 13, 2021, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details