शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट कर दिया गया है. इसके लिए अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी तैयार है, ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के आने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा जा सके.
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद हिमाचल में भी सभी स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके किसी भी व्यक्ति के कोरोना वायरस से पीड़ित होने के लक्षणों पर मरीज के सैंपल पुणे भेजा जाएगा. साथ ही मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने कहा कि अभी तक अस्पताल में तो कोई संदिग्ध नहीं आया है, लेकिन फिर भी अस्प्ताल में कोरोना वायरस को लेकर तैयारी पूरी है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का इलाज नहीं है. अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस मिलने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. साथ ही उसके सैंपल लेकर पुणे भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हिमाचल की प्रतिभा रांटा छोटे पर्दे पर दिखाएंगी अपनी 'प्रतिभा', सीरियल में निभाएंगी मेन रोल