शिमला:अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी. राजधानी शिमला में भी इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है. इसी कड़ी में सोमवार को शिमला में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई. उपनगर संजौली में यह यात्रा दिल्ली टनल तक निकाली गई, इसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और जय श्री राम के नारे लगाए. संघ के नगर कार्यवाह मनोहर ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा हुआ है, अब 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा डाली जाएगी. इसी को लेकर लोगों के बीच में जा रहे है और लोगों को अयोध्या जाने के लिए आग्रह करेंगे.
नगर कार्यवाह मनोहर ने बताया कि अयोध्या से अक्षत कलश यहां भी भेजे गए हैं और अब अक्षत यात्रा निकाली जा रही है, जो ज्वाला माता मंदिर में रख दिया जाएगा. उसके बाद लोगों के घरों में टोलियो के माध्यम से यह पहुंचाएगा. मनोहर ने बताया कि शिमला से भी काफी संख्या में लोग अयोध्या जाकर पूण्य कार्य में अपना योगदान देंगे. लोगों में राम मंदिर अयोध्या के लिए काफी उत्साह है और लोग खुद अयोध्या जाने की तैयारी अभी से कर रहे हैं. गौरतलब है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर में लोगों में उत्साह है भारी संख्या में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. ऐसे में हिमाचल भी पीछे नहीं रहना चाहता और यहां के लोग अभी से यहां पर यात्रा निकाल कर लोगों के बीच में जाकर राम मंदिर के बारे में बता रहे हैं और वहां जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.