शिमलाः पिछले 37 वर्षों से न्यूटन के तीसरे नियम में संशोधन पर शोध कर रहे अजय शर्मा को एक और मौका मिला है. वह न्यूटन के तीसरे नियम 107वीं इंडियन साइंस कांग्रेस में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. 6 जनवरी को बेंगलोर में आयोजित होने वाली इंडियन साइंस कांग्रेस में भाग लेने के लिए अजय शर्मा को आमंत्रित किया गया है. अपने इस शोध को लेकर पहचान देश भर में मिल रही है.
यही वजह भी है कि उन्हें अपने शोध से संबंधित शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए अलग-अलग जगहों से बुलाया जा रहा है. अजय शर्मा को अभी भी अपनी बात वैज्ञानिक एक्सपेरिमेंट के जरिए सिद्ध करने की जरुरत है.
अजय शर्मा ने कहा कि अपने शोध को सही और वैज्ञानिक रूप से सिद्ध करने के लिए उन्हें लैब के साथ ही अन्य साधनों की आवश्यकता है, जिसे सरकार पूरा कर सकती है. अजय शर्मा ने ईटीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह अपील की है कि उन्हें अपने प्रयोगों को सिद्ध करने के लिए प्रयोगशाला दी जाए. अजय शर्मा ने अपने इस शोध पत्र की प्रस्तुति यूएस में दी थी.