शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सह प्रभारी नियुक्ति किया है. कांग्रेस आलाकमान ने गुरकीरत सिंह कोटली की जगह उन्हें कमान सौंपी है. संजय दत्त तमिलनाडु व पांडिचेरी के प्रभारी भी रहे हैं. संजय दत्त मंडी व कांगड़ा संसदीय क्षेत्रों के चुनाव पर्यवेक्षक रह चुके हैं. उन्हें युवा कांग्रेस के पर्यवेक्षक के तौर पर हिमाचल में काम करने का अनुभव है.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने संजय दत्त को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि संजय दत्त के सह प्रभारी बनने से पूर्व में उनके राजनैतिक अनुभव और उनके मार्गदर्शन से प्रदेश कांग्रेस को लाभ और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि उनके कुशल प्रबंधन से तमिलनाडु में कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनी है.