शिमला: पूर्व कांग्रेस विधायक यादविंद्र गोमा को हिमाचल कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के अनुमोदन पर हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस का गठन किया गया है.
दरअसल पिछले काफी समय से अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष पर ताजपोशी नहीं हो पाई थी. वहीं, सोमवार को अनुसूचित जाति विभाग में अध्यक्ष की ताजपोशी के साथ ही उपाध्यक्ष और संयोजन की नियुक्ति भी कर दी है.
प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के अनुमोदन पर हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस का गठन किया है. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष पर यादविंद्र गोमा, पूर्व विधायक को नियुक्त किया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने साथ ही प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस में यशपाल तनाइक और संजय कुमार को उपाध्यक्ष और इन्द्र पाल को राज्य संयोजक बनाया है.
ये भी पढ़ें - शिमला गेयटी में स्वर्गीय जेटली को किया जाएगा याद, सत्ती ने निधन को बताया अपूरणीय क्षति